अजमेर: नुक्कड़ नाटक मंचन।रेलवे की ओर से गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरूकता दिवस पर लोगों को जागरूक किया और नियमों की जानकारी दी। हादसों पर अंकुश लगाने के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से रेल नियमों का पालन करने की अपील भी की।जानकारी देते अधिकारी।अधिकारियों ने लोगों से कहा कि रेल फाटक बंद हो तो फाटक के खुलने का इंतजार करें। रास्ता तलाश कर निकलने से कभी भी कोई हादसा हो सकता है। फाटक से गुजरते समय कभी भी ईयरफोन लगाकर नहीं निकले। ईयरफोन के कारण ध्यान भटकने से किसी के साथ भी हादसा हो सकता है। फाटक पार करते समय दोनों तरफ देखें और दूर तक ट्रेन दिखाई नहीं दे, तभी ही फाटक पार करें। फाटक से गुजरते समय मोबाइल पर बात नहीं करें। इस दौरान लोगों ने रेलवे के अधिकारियों से वादा किया कि वे खुद तो नियमों का पालन करेंगे ही, दूसरों को प्रेरित भी करेंगे। इससे होने वाले नुकसान से बच सकेंगे।नुक्कड़ नाटक के दौरान मौजूद लोग।

Comments are closed.