बगावती नेताओं ने कहा- सांसद, महापौर का टिकट खुद मांगोंगे तो संगठन कैसे चलाओंगे; जिलाध्यक्ष बोले- उम्मीद जताने की आजादी
खंडवा। खंडवा BJP के जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल के कारण बताओं नोटिस पर रिएक्शन आने लगे है। जिन नेताओं ने पार्टी से बगावत करके पार्षद पद के लिए निर्दलीय नामांकन भरें है, वे नेता अब सोशल मीडिया पर जिलाध्यक्ष के खिलाफ लिख रहे है। बता दें कि, पार्टी के अनाधिकृत उम्मीदवारों पर भाजपा ने निष्कासन की कार्रवाई की चेतावनी दी है।भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले मनीष कप्तान ने लिखा- सांसद, महापौर से लेकर पार्षद का टिकट खुद मागोंगे तो संगठन कैसे चलाओंगे। इधर, जिलाध्यक्ष का कहना है कि, उम्मीदवारी से पहले हर कोई उम्मीद जताता है। यह राजनीतिक स्वतंत्रता है लेकिन संगठन ने जिसे अधिकृत कर दिया उसका समर्थन करना चाहिए।भाजपा जिलाध्यक्ष को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा।इधर, भाजपा संगठन के नाम वापसी के दबाव में तीर्थ यात्रा की एंट्रीवार्ड नंबर- 21 पंडित दीनदयाल उपाध्याय में भाजपा की प्रत्याशी के सामने पार्टी के ही पूर्व पार्षद नीतिश बजाज ने पत्नी मोनिका का फार्म भरवाया है। बजाज ने कहा- पार्टी के नेता फोन करके कह रहे हैं नामांकन वापस ले लो। घर पर भी आ रहे हैं, मैंने जनता की मांग पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इसलिए तीर्थ दर्शन को निकला हूं। अब 25 जून को लौटूंगा।22 नंबर वार्ड हाटकेश्वर से राकेश सोनी के सामने भाजपा के पूर्व पार्षद शिवराज मेहता ने नामांकन भरा है। मेहता ने कहा घर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आए थे। उन्होंने कहा फार्म उठा लो तो मैंने बताया कि वार्ड के लोगों का कहना है कि प्रत्याशी चयन गलत हुआ है। मैं वार्ड के लोगों से चर्चा करके इस बारे में बताऊंगा।वार्ड नंबर-2 रणजीत से बगावत कर रहे भाजपा के पूर्व पार्षद दिनेश माली ने कहा फोन पर पार्टी के नेताओं ने कहा नाम वापस ले लो। तुम्हारा कोई काम नहीं रूकेगा। मैंने कहा जनता का निर्णय है कि मैं चुनाव लडूंगा। मेरा काम तो वैसे भी नहीं रुकता है।वार्ड नंबर-6 लोकनायक जयप्रकाश वार्ड से कांग्रेस के बागी सुनील जायसवाल ने कहा पार्टी के परिचित घर आए थे। उन्होंने मनाया लेकिन मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा। हमारे यहां से तय हुआ कि लोकल प्रत्याशी जीते।कांग्रेस में कमलनाथ से मीटिंग कराने का वादावार्ड नंबर-11 सरोजनी नायडू से कांग्रेस के बागी अकरम जाटू ने पत्नी मुमताज का फार्म जमा कराया है। जाटू ने कहा- कल बेटे के मोबाइल पर किसी का कॉल आया था। हालांकि किसी वरिष्ठ नेता ने हमसे संपर्क नहीं किया। यदि संपर्क करेंगे तो सोचेंगे।वार्ड नंबर-23 श्यामाप्रसाद वार्ड से कांग्रेस के बागी शहजाद पवार के घर पार्टी के वरिष्ठ और महिला विंग की नेत्री मंगलवार को पहुंची। पवार ने कहा अभी बातचीत चल रही है। मैं पार्टी के लिए ही काम करूंगा।

Comments are closed.