नई दिल्ली, 21 जून: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह, धर्म प्रचार चेयरमैन दलीप सिंह सेठी सहित समुची कमेटी के प्रयासों से बच्चों को गुरबाणी से जोड़े रखने के लिए समय समय पर कार्यक्रम करवाए जाते हैं। इसी कड़ी में बच्चों द्वारा सुखमनी साहिब के पाठ बिना गुटका साहिब देखे संगतों को श्रवण करवाए गये। सुखमनी साहिब पाठ कंठ सुनाने वाले सभी 24 बच्चों को सः हरमनजीत सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा सम्मानिन्त किया गया जिससे बच्चों को प्रोत्साहन मिले और अगली बार बच्चे और बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग ले सके।
सः हरमनीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में बीबी हरजीत कौर एवं सः दलीप सिंह सेठी के प्रयासांे से बच्चों को गर्मी की छुटियांे में गुरमत की षिक्षा देने हेतु कैंप चलाया जा रहा था जिसमें बच्चों को गुरबाणी कंठ सिखाने की भी शिक्षा दी गई और उसी के परिणाम स्वरुप बच्चों ने गुरबाणी कंठ करके सुनाई जिसमें से 24 बच्चों चुने गये जिनके द्वारा गुरुद्वारा साहिब की स्टेज से लाईव समागम के दौरान सुखमनी साहिब जी के पाठ संगतों को श्रवण करवाए। एक बच्चे के द्वारा एक अष्टपदी का पाठ किया गया।
सः हरमनजीत सिंह का मानना है कि इसमें बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी श्रेय जाता है जिन्होंने अपने बच्चों को गुरबाणी की सिखलाई के लिए रोजाना गुरुद्वारा साहिब भेजकर बच्चों की लग्न गुरबाणी प्रति लगाई और साथ ही उन टीचर्स की भूमिका भी प्रशंसनीय है जिन्होंने पूरा समय देकर बच्चों को गुरबाणी पाठ कंठ करवाया। उन्होंने कहा जिन बच्चों को बचपन से ही गुरबाणी कंठ हो जाये वह पूरी जिन्दगी उसे भूल नहीं पाते और हमेशा गुरु साहिब के चरणों से जुड़े रहते हैं। उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों का भी आभार प्रकट किया जिनके सहयोग से गुरुद्वारा साहिब में इस तरह के कार्यक्रम करवाए जाते हैं।

Comments are closed.