मानसा : अज्ञात हमलावरों के हमले में मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के निधन से हर कोई सदमें में है। इस घटना के बाद मूसेवाला के माता-पिता को सांत्वना देने हर कोई उनके घर पहुंच रहा है। इस बीच खबर यह भी है कि बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी सिंगर के परिवार से मिलने पंजाब आ रहे हैं। वह किसी समय पर भी सिद्धू के घर पहुंच सकते हैं।
आपको बता दें कि मूसेवाला की मौत के बाद संजय दत्त ने दुख जताते हुए ट्वीट किया था कि- सिद्धू मूसेवाला के बारे में सुनकर स्तब्ध हो गया हूं। एक महान प्रतिभा बहुत जल्द चला गया। वाहेगुरु उनके परिवार और प्रियजनों को इस दुखद समय में शक्ति प्रदान करें. RIP।
गौरतलब है कि मूसेवाला उस समय विवादों में फंस गए थे, जब उन्होंने खुद को संजय दत्त से कम्पेयर किया था। जब उनका ‘संजू’ गाना आया तो क्राइम ब्रांच ने सिंगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस का कहना था कि इस गाने में सिद्धू ने हथियारों का प्रदर्शन और हिंसा को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। इसी आधार पर उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया।
Comments are closed.