कोरबा, जंगल में चारा की कमी से भोजन की तलाश में हाथी गांव की ओर रूख कर रहे हैं और मकानों में तोड-फ़ोड़ कर घर में रखे चावल समेत अन्य राशन चट कर दे हैं। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में उत्पात मचाने के बाद हाथियों को खदेड़े जाने पर केंदई रेंज की ओर आगे बढ़ गए हैं। वन अमला निगरानी में जुटा हुआ है। गांवों में हाथियों के मचा रहे उत्पात को रोकना चुनौती बनी हुई है। पखवाड़े भर पहले मरवाही से 23 हाथियों का कटघोरा वनमंडल की सीमा में प्रवेश हुआ है। कटघोरा वनमंडल का जंगल हाथियों का रास आ गया है। कुछ साल पहले तक यहां हाथियों की धमक सुनाई नहीं पड़ती थी। लेकिन अब यहां हाथियों का डेरा रहता है। इन दिनों भीषण गर्मी पडऩे से दोपहर में पहाड़ पर हाथियों का दल रहता है। शाम ढलते ही भोजन की तलाश में गांव की ओर रूख करने की आशंका से वन अमला निगरानी कर रहा है। शुक्रवार पसान रेंज के बनिया में नुकसान पहुंचाने के बाद दल फिर से केंदई जंगल आ पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें
5526800cookie-checkबनिया क्षेत्र में घुसे हाथियों को खदेडऩे पर पसान क्षेत्र से केंदई रेंज की ओर बढ़े
Comments are closed.