गोरखपुर । महराजगंज जिले में बरात जा रही एक कार कोल्हुई क्षेत्र के पिपरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है।रविवार को नौतनवा थाना क्षेत्र के रतनपुर से एक कार में रतनपुर निवासी रामकिशुन मद्धेशिया, नीरज उर्फ गोलू व महावीर, परसासोमाली निवासी श्रवण गिरी और महदेइया निवासी हरिद्वार कार में सवार होकर घर से बरात के लिए निकले थे। अभी उनकी गाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरा गांव के करीब पहुंची ही थी कि अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद चीख- पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला गया।
यह भी पढ़ें
5591400cookie-checkबरातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पलटी
Comments are closed.