बरात में घोड़ी-ऊंट नचवाना पड़ेगा महंगा:एनिमल वेलफेयर बोर्ड से लेना होगा लाइसेंस, उल्लंघन करने पर होगी FIR
बरात में घोड़ी-ऊंट नचवाना पड़ेगा महंगा:एनिमल वेलफेयर बोर्ड से लेना होगा लाइसेंस, उल्लंघन करने पर होगी FIR
बारात या किसी समारोह में अब घोड़ी व ऊंट को नचवाना अब आसान नहीं होगा। इसके लिए संबंधित घोड़ी या ऊंट पालक को एनिमल वेलफेयर बोर्ड से लाइसेंस लेना होगा। अगर बिना लाइसेंस इन पशुओं का उपयोग किया गया या मनोरंजन के लिए नचवाया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
दरअसल, पशु क्रूरता के खिलाफ पहले भी आवाज उठती रही है। इस बीच दो साल के कोरोना काल में विवाह समारोह, बरात, जुलूस, शोभायात्रा आदि पर प्रतिबंध था जिसके चलते इनका उपयोग नहीं हुआ लेकिन कोरोना संक्रमण कम होते ही जब धीरे-धीरे सभी मामलों में छूट मिल गई तो समारोह-जुलूस निकलने लगे। इसमें देखने में आया कि इसमें घोड़ी-ऊंट का उपयोग ज्यादा तो हो ही रहा है लेकिन इनके नचाया भी खूब जा रहा है। इसके लिए उन्हें टॉर्चर भी किया जा रहा है।
Comments are closed.