करनाल: हरियाणा के करनाल जिला में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर अमन दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अमन को 4 युवकों ने पहले छत से फेंका। उसके बाद नीचे आकर उस पर ईंट और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने सोमवार सुबह 6 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस व एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी है।दोस्त के बर्थडे पार्टी में गया था अमनमृतक के भाई ने बताया कि रविवार को आरके पूरम में अमन के एक दोस्त का बर्थडे था। रात को वह अपने चार दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी में गया था। रात को करीब डेढ़ से 2 बजे बीच वह वापस आया। उसने कहा कि इस दौरान ऑटो में सवार होकर चार युवक आए और उन्होंने अमन के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अमन जान बचाने के लिए अपने घर की छत पर चढ़ गया। इसी दौरान उसके पीछे दो युवक छत पर चले गए, जबकि 2 युवक नीचे ही खड़े रहे।परिजनों के आने पर भाग गए आरोपीअमन को दोनों युवकों ने पहले छत से नीचे गिराया और फिर छत के ऊपर से ही अमन पर ईंट से हमला किया। वहीं नीचे खड़े दो अन्य युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। परिजनों ने शोर सुना तो वह घर से बाहर आए। परिजनों को देख सभी आरोपी ऑटो में सवार होकर वहां से फरार हो गए। इसके बाद अमन को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया।हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही: थाना प्रभारीसिविल लाइन थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सुबह सेक्टर 9 चौकी में अमन की मौत की सूचना मिली थी। परिजनों ने चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंच कर अपने साक्ष्य जुटाए जल्द ही उनकी रिर्पोट भी आ जाएगी। मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल पाए गए।

Comments are closed.