देर रात बांसों गेट क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जन्म दिन मनाकर घर लौट रहे एक युवक की हत्या कर दी गई। आरोपितों ने उसके दोस्त पर भी हमला किया, जिसमें वह घायल हो गया। आरोपित वारदात के बाद फरार हो गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में है।बताया जा रहा है कि सेक्टर 16 का रहने वाला करीब 18 वर्षीय अमन उर्फ अनुज पिपली में निजी काम करता है। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। रविवार देर रात को बांसो गेट क्षेत्र में अपने दोस्त की जन्म दिन पार्टी मनाने के लिए गया हुआ था। जहां से वह जब वापस अपने दूसरे दोस्त सचिन के साथ लौटने लगा तो पांच से छह युवकों ने उन पर चाकू व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। इसमें अमन की मौत हो गई जबकि सचिन घायल हो गया।
यह भी पढ़ें
5423100cookie-checkबर्थडे मनाकर घर जा रहे युवक को चाकू से गोदा
Comments are closed.