पाकिस्तान के बलोचिस्तान प्रांत में बुधवार को मूसलाधार बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ के चलते एक ही परिवार की छह महिलाओं सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद क्वेटा जिले में आपात स्थिति की घोषणा करनी पड़ी। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के महानिदेशक नसीर अहमद नासर ने कहा, सभी मौतें बलोचिस्तान के कई हिस्सों में बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण हुईं। मूसलाधार बारिश में कईं लोगों के घायल होने की घटनाएं भी हुई हैं। बलोचिस्तान में कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं इसलिए कई और मौतें संभव हैं। क्वेटा जिले में 300 से अधिक कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। बलोचिस्तान सरकार ने क्वेटा जिले में आपातकाल घोषित कर दिया है।
यह भी पढ़ें
6563000cookie-checkबलोचिस्तान में बारिश और बाढ़ से 25 लोगों की मौत
Comments are closed.