रोहतक: लाखन माजरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हरियाणा के रोहतक में अपनी बहन के घर से लौट रहे भाई का रास्ता रोककर चार युवकों ने उससे सोने की बाली व रुपए छीन लिए। पीड़ित अपनी बहन की बालियां ठीक करवाने के लिए जा रहा था। घटना चंदी फ्लाईओवर की है। जहां पर मौजूद एक युवक ने पहले मोटरसाइकिल रुकवाई और बाद में उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।गांव लाखन माजरा निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बहन ममता के घर गांव चांदी गया हुआ था। ममता ने अपनी सोने की बाली ठीक करवाने के लिए उसे दी। विकास रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए चल पड़ा।फ्लाईओवर पर रोकी बाइकइस बीच जब वह रास्ते में चांदी फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो एक युवक ने मोटरसाइकिल रुकवा ली। इसी दौरान तीन अन्य युवक वहां आ गए। चारों युवकों ने उसे पकड़ लिया और सोने की बाली और जेब से 750 रुपए छीन लिए। घटना को अंजाम देकर चारों युवक वहां से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें
5665300cookie-checkबहन के घर से लौट रहा था, बाइक सवार ने 3 साथियों के साथ मिलकर लूटा
Comments are closed.