बहादुरगढ़; हरियाणा के बहादुरगढ़ में नया गांव के खेतों में एक बुजुर्ग महिला की लाश गली-सड़ी अवस्था में पड़ी मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। अभी मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस छानबीन में लगी है।मृतका 55 साल कीमिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर-13 के लिए अधिग्रहण हो चुकी नया गांव की जमीन पर कृष्ण कुमार नाम का शख्स खेती करता है। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे खेतों में गया तो काफी दुर्गंध आ रही थी। पास जाकर देखा तो वहां एक महिला की गली-सड़ी अवस्था में लाश पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 55 से 60 साल के बीच है।कई दिनों से पड़ी होने का अंदेशाऐसा प्रतीत होता है कि लाश काफी दिनों से यहां पड़ी थी। अभी इसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस अब क्षेत्र से पिछले दिनों लापता हुई महिलाओं का रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे लाश की शिनाख्त हो सके।
यह भी पढ़ें
6793900cookie-checkबहादुरगढ़ के नया गांव के खेत में दुर्गंध से चला पता; अभी नहीं हुई शिनाख्त
Comments are closed.