मुंबई: बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को मिले धमकी भरे खत के मामले में मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के नाम पर केस दर्ज किया है। अब इस मामले में पुलिस ने सलमान का बयान दर्ज करवाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दिए गए बयान में सलमान ने धमकी मिलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है और ना ही मुझे किसी ने धमकी दी।’बांद्रा पुलिस को बयान दर्ज कराने के बाद सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद निकल गए हैं। यहां उनका 25 दिन का शेड्यूल है। सलमान के हैदराबाद पहुंचने के पहले बॉडीगार्ड शेरा और उनकी टीम पहुंच गई है।खबर में आगे बढ़ने से पहले आप इस पर हिस्सा ले सकते हैं…मुझे किसी का कॉल नहीं आयारिपोर्ट्स के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने सलमान से गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस के बारे में पूछा। इस पर सलमान ने कहा, ‘धमकी वाले खत को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है। आजकल मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। लॉरेंस के बारे में 2018 में सुना था, क्योंकि तब उसने मुझे धमकी दी थी। लेकिन मैं गोल्डी और लॉरेंस को जानता नहीं हूं।’धमकी के बारे में बात करते हुए उन्होंने पुलिस को कहा- ‘हाल-फिलहाल में मेरा किसी से झगड़ा नहीं हुआ और न ही बहस हुई है। मुझे धमकी भरा कोई मैसेज या कॉल भी नहीं आया। खत भी मुझे नहीं मेरे पिताजी को मिला। वह भी तब जब वह सुबह टहलने निकले थे।’बयान दर्ज करवाने के बाद सलमान हैदराबाद के लिए रवाना हुए।पुलिस ने जांच की तेजमुंबई पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है। 8 टीमें लगातार इस मामले की कड़ियों को खंगालने में जुटी हुई हैं। बांद्रा इलाके में लगे 200 CCTV की पड़ताल के बाद कुछ संदिग्धों का पता चला है, लेकिन अभी तक किसी को भी पकड़ा नहीं गया है। जिन CCTV फुटेज की जांच हो रही है, उसमें गैलेक्सी अपार्टमेंट में लगे कैमरे भी शामिल हैं।क्राइम ब्रांच की टीम ने सलमान के घर जाकर उनका, उनके पिता और सिक्योरिटी स्टाफ का बयान दर्ज किया है।चिट्टी की पड़ताल लगातार जारी हैमुंबई पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सलमान खान को मिली धमकी भरी चिट्ठी में अंत में GB और LB लिखा गया था। इसका मतलब गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई हो सकता है, लेकिन ये चिट्ठी वाकई में बिश्नोई गैंग से जुड़ी है या फिर किसी ने शरारत की है, अभी ये साफ नहीं है।धमकी के इस मामले के बीच सलमान के एक फैन ने स्केच बना उनकी सुरक्षा की मांग की है।ऐसे मिला धमकी वाला खतये पूरा मामला रविवार की सुबह तब सामने आया था जब सलमान के पिता सलीम मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सैर के बाद सलीम खान को अज्ञात पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। लैटर में लिखा था तेरा मूसेवाला जैसा हाल बना देंगे सलमान खान। इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस से संपर्क किया और बांद्रा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया।गौरतलब है कि हाल ही में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मीडिया में तेजी से आया था। काला हिरण मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें
5631500cookie-checkबांद्रा पुलिस को बताया- मेरी किसी से दुश्मनी नहीं; किसी लॉरेंस या गोल्डी को नहीं जानता
Comments are closed.