झालावाड़: कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखंड में शुक्रवार रात चेचट टोल प्लाजा के पास सड़क पर बैठी गाय से बाइक टकराने से 4 युवक घायल हो गए।कोटा जिले के रामगंजमंडी उपखंड में शुक्रवार रात चेचट टोल प्लाजा के पास सड़क पर बैठी गाय से बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार 4 युवक घायल हो गए। इनमें दो सगे भाई हैं। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को मोडक सीएचसी पहुंचाया। जहां से दो सगे भाइयों को गंभीर हालत में झालावाड़ रेफर कर दिया। इनमें से एक भाई की ईलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे को कोटा रेफर किया गया है।चेचट उपनिरीक्षक अजीत जोगी ने बताया कि रामगंजमंडी साई कॉलोनी निवासी सारंग सोनटक्के, राकेश सोनटक्के, बिट्टू सोनटक्के और सचिन बाइक पर सवार थे। वे चेचट से रामगंजमंडी लौट रहे थे उसी समय चेचट टोल प्लाजा के पास तेज गति में बाइक सड़क पर बैठी गाय से टकरा गई। बाइक फिसलने से चारों युवक घायल हो गए।पुलिस 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को मोडक सीएचसी पहुंचा। यहां से सारंग और राकेश को गंभीर हालत में झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया। इसमें देर रात सारंग की ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, बिट्टू के हाथ में फ्रेक्टर है, जो झालावाड़ हॉस्पिटल में भर्ती है।
यह भी पढ़ें
6830200cookie-checkबाइक सवार 4 युवक घायल, ईलाज के दौरान 1 की मौत
Comments are closed.