सवाई माधोपुर: बौंली में रैली निकालते लोग।उदयपुर में हुए कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस को लेकर बौंली में बुधवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया। विभिन्न सामाजिक संगठनों के आह्वान पर नगर पालिका मुख्यालय बौंली पर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और विरोध जताया। इस दौरान प्राइवेट स्कूलों पर भी बंद का व्यापक असर देखने को मिला। क्षेत्र के अधिकांश निजी शिक्षण संस्थान भी बंद रहे। क्षेत्र में आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर लगभग सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे।विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के नेतृत्व में खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सामूहिक सत्संग के बाद मुख्य निवाई रोड पर पैदल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कन्हैयालाल टेलर के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसके बाद एसडीएम बद्रीनारायण मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कन्हैयालाल टेलर के हत्यारों को फांसी की सजा देने, वारदात से जुड़े हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने, कन्हैया लाल के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने व आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की गई। इस दौरान रामअवतार मीणा ओमप्रकाश डंडोरिया, हेमराज दीक्षित सहित कई लोग मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए इस दौरान थानाधिकारी श्रीकिशन मीणा मय जाब्ता मौजूद रहे। शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता भी मौके पर बुलवाया गया।
यह भी पढ़ें
6536600cookie-checkबाजार बंद कर रैली निकालकर जताया विरोध, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
Comments are closed.