झुंझुनूं: मिठाई और आइसक्रीम के लिए सैम्पलचिकित्सा विभाग की टीम ने मिलावट के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। विभाग की टीम ने मलसीसर और टमकोर में कार्रवाई की। कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। मलसीसर और टमकोर से मिठाई और आइसक्रीम के सैंपल लिए गए हैं। टीम के बाजार में आने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए।चिकित्सा विभाग की टीम टमकोर पहुंची। मुख्य बाजार में कार्रवाई करते हुए एक मिठाई के दुकान में मिठाई के सैंपल लिए। वहीं विभाग की कार्रवाई सूचना मिलते ही अन्य मिठाई के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और सभी दुकानदारों ने दुकानों के ताले लगा दिए।टीम प्रभारी जय सिंह यादव ने बताया की सीएमएचओ डॉ. छोटे लाल गुर्जर के आदेशों के मिलावट व अनियमितता की शिकायतों को देखते हुए टमकोर के मुख्य बाजार में स्थित शिव मिष्ठान भंडार पर जांच की गई है। इस दौरान पेड़ा मिठाई के सैंपल लिए गए। इसी तरह से मलसीसर की श्रीकरणी आइसक्रीम एजेंसी पर आइसक्रीम के सैंपल लिए गए।टीम प्रभारी जयसिंह यादव ने बताया कि खाने की सामग्री में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ को देखते हुए समय-समय पर विभाग की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है। ये खास अभियान चलाया गया है। जिस में अनियमितता पाए जाने पर जुर्माना वसूला जा रहा है। सैंपल फेल होने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई जाएगी। ताकि मिलावट को रोका जा सकें।
यह भी पढ़ें
6722200cookie-checkबाजार में मचा हड़कंप, दुकानों को ताले लगाकर भागे दुकानदार
Comments are closed.