Stock Market Closing: आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी फिसलकर 55,381.17 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 16500 के पार बंद हुआ है.
Stock Market Update: शेयर बाजार में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. आज बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली है, जिसकी वजह से दोनों इंडेक्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 185.24 अंक यानी 0.33 फीसदी फिसलकर 55,381.17 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 61.80 अंक यानी 0.37 फीसदी लुढ़क कर 16,522.75 के लेवल पर बंद हुआ है.
किन शेयर्स में रही तेजीसेंसेक्स को टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में से 11 शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं. इसके अलावा 19 शेयर्स में गिरावट रही है. आज का टॉप गेनर स्टॉक एमएंडएम रहा है. इसके अलावा HDFC, Kotak Bank, HDFC Bank, NTPC, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एसबीआई, आईटीसी, ICICI Bank और रिलायंस के स्टॉक्स में तेजी रही है.
किन शेयर्स में रही गिरावट?इसके अलावा बिकवाली वाले शेयर्स की लिस्ट में नेस्ले इंडिया के स्टॉक्स 2.90 फीसदी फिसलकर बंद हुए हैं. इसके अलावा टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एचयूएल, पॉवर ग्रिड, अल्ट्रा केमिकल, एचसीएल टेक, विप्रो, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डी, टाटइन, भारती एयरटेल, मारुति, एलटी, टीसीएस, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर्स भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
बैंकिग सेक्टर में रही तेजीसेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज इनमें मिलाजुला कारोबार रहा है. आज निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
किन सेक्टर्स में रही गिरावटइसके अलावा बिकवाली वाले सेक्टर्स की बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर, हेल्थकेयर, रियल्टी, फार्मा, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर में गिरावट रही है.
Comments are closed.