बाड़मेर: पुलिस ने ठग को अलवर से किया गिरफ्तार।साइबर क्राइम के मामले लगाताार बढ़ते जा रहे है। बाड़मेर शहर युवक के साथ फेसबुक पर पहले फ्रेडशिप की फिर उससे बातों में उलझाकर धोखे से फोन पे पर 40 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से ठगी करने वाले एक आरोपी को अलवर से गिरफ्तार किया है। ठगे गए रुपए भी बरामद कर लिए है। पुलिस ठग से पूछताछ कर रही है।दरअसल, बाड़मेर शहर शास्त्री नगर निवासी किशनलाल ने एसपी दीपक भार्गव के समक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बताया कि 6 जून को मोबाइल पर फोन एक अनजान व्यक्ति का फोन आया। आरोपी ने पीड़ित से कहा कि अपन फेसबुक फ्रेड है। मेरा फोन पे खराब हो गया है। मेरा मिलने वाला मेरे 20 हजार रुपए भेज रहा है। आपके फोन नंबर पर भेज रहा है। आप मुझे वापस भेज देना। पीड़ित ने विश्वास करके नंबर दे दिए और 20 हजार रुपए भेजने का मैसेज भेजा और पीड़ित से कहा 20 हजार रुपए लिखकर डन करने को कहा। एक बार फिर 20 हजार रुपए लिखकर भेजने को कहा। आरोपी ने पीड़ित को बातों में उलझा कर 40 हजार रुपए हड़प लिए। बैलेंस देखने पर रुपए का ट्रांजैक्शन हो रखा था।ठगी करने के बाद नहीं उठाया फोनपीड़ित ने खाते का बेलेंस देखने पर 40 हजार रुपए निकले दिखाई दिए तो उस नंबर फोन किया तो फोन उठाया नहीं। बार-बार फोन किए लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आरोपी ने रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मोबाइल नंबरो की मदद से ठग की तलाश शुरू की।मोबाइल नंबर किए ट्रेसकोतवाल उगमराज सोनी के मुताबिक मोबाइल नंबर को ट्रेस करके आरोपी की लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन पालका अलवर की आई। इस पर कोतवाली एसआई लूणाराम के नेतृत्व में टीम भेजी गई। अलवर पुलिस की मदद से आरोपी मुबीन खां पुत्र तैयाब खान को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से धोखे से हड़पे 40 हजार रुपए बरामद कर लिए है। साथ ठगी में उपयोग लिए दो मोबाइल को जब्त किए है।
यह भी पढ़ें
5748000cookie-checkबातों में उलझा कर फोन-पे से करवाए ट्रांजैक्शन, अलवर से आरोपी गिरफ्तार
Comments are closed.