फाजिल्का: फाजिल्का के गांव बाधा में बम मिलने की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी।पंजाब के फाजिल्का के नजदीकी गांव बाधा के पास एक खेत में पुराना बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ये बम बाधा गांव निवासी एक व्यक्ति के खेत में मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इसे अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।फाजिल्का के गांव बाधा के पास एक खेत में मिला पुराना बम।फाजिल्का के डीएसपी जोरा सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव बाधा निवासी सुरजीत सिंह अपने खेत में धान के लिए जुताई कर रहा था। इसी बीच उसे अपने खेत में बम जैसी वस्तु मिली। इसकी सूचना मिलने पर फाजिल्का के एसएसपी ओर एसएचओ मौके पर पहुंचे। इसके बाद बम को उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया।बाद में बीएसएफ अधिकारियों से तालमेल कर बरामद बम की जानकारी साझा की गई। उन्हें पता चला कि यह एक 51 मोर्टार है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह 1965 या 1971 के युद्ध के समय का है। तब से वहां पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा आगे जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें
6394500cookie-checkबाधा गांव में मिला 51 मोर्टार 1965 या 1971 के युद्ध के समय का
Comments are closed.