कोटा: बिजली ऑफिस के बाहर प्रदर्शनकोटा में गुरुवार शाम को चली तेज हवाओं और बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। स्थिति यह रही कि कई इलाकों में 16 घंटे तक बिजली बंद रही। दादाबाड़ी इलाके में 16 घंटे तक लाइट नहीं आई। लोग गर्मी और उमस से परेशान होते रहे। स्थानीय पार्षद रामबाबू सोनी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में शुक्रवार को दादाबाड़ी स्थित बिजली कंपनी के ऑफिस पर प्रदर्शन किया।दरअसल कोटा में गुरुवार शाम को मौसम बदलाव देर रात तक बारिश होती रही। बारिश से पहले चली हवाओं के बाद शहर में कई इलाकों में बिजली बंद हो गई। लोग गर्मी से परेशान होते रहे। पार्षद रामबाबू सोनी ने बताया कि शाम करीब 6 बजे गई लाइट जब रात 10 बजे तक भी नहीं आई तो लोगों ने निजी बिजली कंपनी के शिकायत केंद्र पर कई बार फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कंपनी के अधिकारियों को भी फोन किए लेकिन लाइट नहीं आई। पूरी रात लोगों ने गर्मी में ही उमस से परेशान होते हुए निकाली।सुबह 9 बजे बाद बिजली आपूर्ति हो सकी। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने दादाबाड़ी स्थित बिजली कंपनी के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। रामबाबू ने अधिकारियों से फोन कर बिजली व्यवस्था को सुधारने की चेतावनी दी है साथ ही अगर दोबारा इस तरह की समस्या ही तो किसी भी अधिकारी को ऑफिस में नहीं बैठने दिया जाएगा और ताले लगा दिए जाएंगे।लोगों का कहना है जब समय पर पूरा बिल जमा करवाते है तो बिजली भी पूरी मिलनी चाहिए। पूरे साल भर बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर कटौती करती रही और अब बारिश में फॉल्ट के बहाने बना रही है।

Comments are closed.