बुरहानपुर: देर रात हुई तेज बारिश के चलते शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाली बुधवारा बाज़ार स्थित फूटी पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरे। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। तेज बारिश के कारण देर रात पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर गिरकर रोड के बीच आ पहुंचा। सुबह जब लोगों का आवागमन शुरू हुआ। तब कुछ लोगों ने काफी वजनी पत्थर को उठाकर एक ओर रखा। इससे पहले रोड पर पत्थर पड़ा होने से वाहन चालकों को आवागमन में खासी परेशानी हो रही थी।बड़ा हादसा टलाऑटो चालक निसार खान ने बताया कि बुधवारा बाजार में एक फूटी पहाड़ी है जो मातापुर बाजार और बुधवारा बाजार को जोड़ने का काम करती है। कई सालों पहले इस पहाड़ी का निर्माण पैदल आने जाने वाले लोगों के लिए किया गया था। हर बारिश में इसी तरह पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर गिरते हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक इसकी सुध नहीं ली। रोजाना सैकड़ों लोग इस पहाड़ी वाले रास्ते से पैदल, बाइक और तीन पहिया वाहन से गुजरते हैं। रहवासियों ने इस ओर ध्यान देने की मांग की। नगर पालिका सीएमओ राजेश मिश्रा ने कहा-मामला दिखवाता हूं।

Comments are closed.