बड़वानी: तेज बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुधवार रात तेज बारिश खुशियां लेकर आई है। रात 10 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर 11 बजे बादलों की गर्जना और बिजली की चमक के साथ तेज बारिश में बदल गई। इससे कई जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गईं। वहीं पाला बाजार से लेकर राधा मार्केट नाला मार्ग पानी से डूब गया।किसानों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है। 2 घंटे की तेज बारिश ने कई छोटे बड़े सूखे तालाबों और डेम में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने जल भराव को लेकर अधिकारियों को कंट्रोल रूम पर सुचारू व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। बुधवार रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश गुरुवार सुबह 3 बजे तक जारी रही।कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने समस्त जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि अगले 24 घंटे में जिले में भारी बारिश का अलर्ट मिला है। किसी भी क्षेत्र में जलभराव और बाढ़ आने की स्थिति का ध्यान रखा जाए और बाढ़ और जल भराव की स्थिति होने पर जिला कंट्रोल रूम पर अवगत कराएं। जिला कंट्रोल रूम का टेलिफोन नम्बर 07290224966 है। कलेक्टर ने कहा कि जिले में हो रही तेज बारिश को देखते हुए जल भराव की स्थिति में तत्काल जिला कंट्रोल रूम को सूचित कर सकते हैं, जिससे आवश्यक राहत का काम कराए जा सके।
यह भी पढ़ें
6778800cookie-checkबारिश ने भर दिए तालाब, सड़कें हुई जलमग्न, कलेक्टर ने जारी किया कंट्रोल रूप का नंबर
Comments are closed.