दो दिन की बारिश के बाद सब्जियों की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। टमाटर की कीमतें फुटकर में 100 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है। साथ ही फूल गोभी भी 100 रुपये प्रति किलो बिक रही है। लौकी, तोरई से लेकर खीरे तक की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है।फूलगोभी थोक में 45 रुपये तो फुटकर में 90 से 110 रुपये किलो बिक रही है। वहीं, टमाटर थोक में 50 रुपये तो फुटकर में 110 रुपये तक पहुंच गया है। यही हाल नींबू का है। थोक में नींबू 35 रुपये किलो है तो फ्टकर में 125 से 150 रुपये किलो। धनिया थोक में 50 रुपये तेा फ्टकर में 120 से 140 जबकि थोक में भिंडी 25 रुपये और फुटकर 60 से 70 रुपये किलो। करेला थोक में 30 रुपये है तो फुटकर में 60 से 80 रुपये किलो।थोक में सब्जी के दामों में उतनी तेजी नहीं आई है, जितनी फुटकर बाजार में हो गई है। नींबू की कीमत गिरकर 35 रुपये प्रति किलो तक आ गई है, लेकिन आम लोगों को अब भी फुटकर में 125 से 150 रुपये प्रति किलो खरीदना पड़ रहा है। आजादपुर मंडी के आढ़ती जय किशन का कहना है कि बारिश के कारण मंडी में कुछ सब्जियों की आवक कम हुई है। टमाटर की आवक भी घटी है, जिससे कीमत में थोड़ा इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें
5334300cookie-checkबारिश होने से सब्जियों की कीमतों में आई तेजी
Comments are closed.