सीकर: पुलिस कर रही चोरों की तलाश।घर के बाहर बाड़े से 1 लाख 80 हजार की बकरियां चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने पहले बाड़े के गेट को गाड़ी से टक्कर मारकर तोड़ा। सुबह जब मालिक बाड़े में पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।सीकर के सदर थाने में मुकेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह बाडलवास का रहने वाला है। उसके परिवार का आजीविका का साधन उसकी बकरियां थी। रात को वह बाडे में अपनी 12 बकरियों को बंद कर सोने के लिए चला गया। उसके बाद देर रात पि्कअप गाड़ी में कुछ बदमाशों ने उसके बाड़े का मुख्य गेट गाड़ी से तोड़ दिया। उसके बाद बाडे में आकर उसकी 12 बकरियों को पिकअप में डालकर ले गए। सुबह जब वह बाड़े में पहुंचा तो गेट टूटा हुआ था और सारी बकरियां गायब थी। उसके बाद चोरी की घटना का पता चला।1 बकरी की कीमत करीब 15 हजार रुपएमुकेश ने बताया कि उसकी 1 बकरी की कीमत करीब 15 हजार रुपए थी। ऐसे में सभी 12 बकरियों की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए की थी। बकरी चोरी होने के बाद पूरा परिवार परेशान है। उन्होंने बताया कि गांव में यह चोरी की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार चोरों ने गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन इसके बाद भी चोर गिरफ्तार नहीं हुए। वहीं पास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पिकअप गाड़ी कैद हुई है। वहीं मामले की जांच हैड कांस्टेबल रतन लाल कर रहे है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद पिकअप के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6509300cookie-checkबाड़े का गेट तोड़कर पिकअप में भरकर ले गए चोर
Comments are closed.