बिल्डर कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा जुर्माने की राशि रेजिडेंट्स से नहीं कंपनी प्रबंधन से वसूला जाए
फरीदाबाद: बिजली विभाग ने कंपनी पर बिजली चोरी के आरोप में 38.22 लाख का लगाया है जुर्माना।ग्रीन फील्ड कॉलोनी के लोगों ने बिल्डर कंपनी पर बिजली चोरी का आराेप लगाकर कंपनी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और चैयरमैन को पद से हटाने और जुर्माने की राशि बिल्डर प्रबंधन से वसूलने की प्रशासन से मांग की।प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना बिंदे ने बताया कि अर्बन इंप्रूवमेंट कंपनी के खिलाफ बिजली विभाग ने बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है। कंपनी पर 38 लाख 22 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। जिसका अतिरिक्त बोझ ग्रीन फील्ड कॉलोनी के निवासियों पर पड़ेगा। भड़ाना ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि कंपनी द्वारा पानी के ट्यूबवेल सहित कई जगह डायरेक्ट बिजली चलाई जा रही थी, जबकि लोगों से बिजली एवं पानी की एक एक पाई वसूली जाती है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया की कंपनी द्वारा कभी सडक़ों के नाम पर तो कभी बिजली के नाम पर लोगों से वसूली की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी के चेयरमैन को सस्पेंड किए जाने और बिजली चोरी के जुर्माने की रकम कंपनी के प्रबंधन स्टाफ से वसूले जाने की मांग की। भड़ाना ने कहा कि अगर इस बार भी कार्रवाई नहीं होती है तो हम इस बात को जिला उपायुक्त से लेकर स्थानीय विधायक के सामने भी मामले को लेकर जाएंगे। लोगों ने मांग कि है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और जो भी लोग इस घोटाले में शामिल है उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन में देवेंद्र मेंदीरत्ता, राजेश बहादुर, सागर चौहान, नूतन शर्मा, संगीता अग्रवाल, सुभाष त्यागी , अमर चंद वर्मा, आंचल मोठवानी, वीके टंडन , अतुल सरीन, पुष्पा शर्मा, नीलम भाटी, मंजू बिष्ट, मैथ्यू जॉर्ज शामिल थे। इस बारे में कंपनी के चेयरमैन भारत भूषण से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा

Comments are closed.