पटना। बिहार में बीजेपी की गठबंधन साथी जेडीयू के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में बिना नीतीश के एनडीए की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए इज नीतीश एंड नीतीश कुमार इज एनडीए। उपेंद्र कुशवाहा ने ये बयान महाराष्ट्र की राजनीति में आए संकट को लेकर पूछे सवाल के ऊपर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात को लेकर किसी के मन में गलतफहमी तब वे निकाल दें। कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू की राजनीति ना कभी किसी की कृपा के ऊपर हुई है और ना ही आगे भी होगी। नीतीश कुमार हर फैसला लेने में पूरी तरह सक्षम हैं। बिहार में एनडीए के फैसले भी नीतीश कुमार ही लेते हैं। इसके बाद अगर किसी के मन में कोई गलतफहमी है, तब दूर कर ले। नीतीश कुमार के बिना एनडीए की कल्पना नहीं की जा सकती है।
महाराष्ट्र की तरह बिहार में खेला होने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि दोनों राज्यों में बिल्कुल अलग परिस्थिति है। महाराष्ट्र में जिस धारणा पर बीजेपी है, उसी पर शिवसेना भी है। इसके बाद भाजपा की कोशिश है कि राज्य में एक धारणा वाली दो पार्टी ना रहें, इस कोशिश के साथ महाराष्ट्र में यह सब हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में हम एनडीए के सहयोगी जरूर हैं लेकिन बीजेपी और जेडीयू की धारणा बिल्कुल अलग है। इसमें कोई समझौता नहीं हो सकता है।
यह भी पढ़ें
6457700cookie-checkबिहार में एनडीए इज नीतीश एंड नीतीश कुमार इज एनडीए : कुशवाहा
Comments are closed.