अमृतसर: युवक को पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले करते बीएसएफ के जवान।गलती भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तान के एक युवक को बीएसएफ के जवानों ने वापस पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया है। जाते-जाते पाक किशोर भारतीय सीमा सुरक्षा बल के नाम एक अच्छा संदेश भी दे गया है, उसने साफ तौर पर बोला है कि बीएसएफ जवानों ने उसकी खूब सेवा की। तरह-तरह के व्यंजन से लेकर हर प्रकार की खिदमत की। जीवन में उसके लिए यह पल कभी भूलने वाले नहीं होंगे।बता दें कि तरनतारन जिले के तहत आते खेमकरण सेक्टर के भीतर बीएसएफ चौकी के अधीन क्षेत्र में एक भूल से पाकिस्तानी किशोर शनिवार के शाम पांच बजे के करीब दाखिल हो गया था। बीएसएफ के जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया था। युवक के पास एक बैग मिला था जिसमें उसके कपड़े थे। युवक पाकिस्तान के जिला कसूर का रहने वाला है औऱ पर वह एक फैक्ट्री में काम करने के लिए अपने चचेरे भाई के साथ आया था। अचानक रास्ता भटकने की वजह से भारतीय सीमा क्षेत्र में घुस आया। जबकि, चचेरा भाई वापस लौट गया था।बीएसएफ ने युवक को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ भी की। लेकिन बीएसएफ को युवक इनोसेंट लगा। इस बात की जानकारी बीएसएफ की टीम ने अपने मुख्यालय के अधिकारियों को दी। जिन्होंने आगे पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बातचीत की। इसके बाद जानकारी छंट कर आई कि युवक गलती से भारतीय सीमा में घुस गया था। इसके बाद बीएसएफ ने कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए रविवार को बीएसएफ ने युवक को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया।बहुत अच्छे हैं बीएसएफ वाले अंकलकिशोर को जब पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले किया तो उसने जाते-जाते बीएसएफ के जवानों को अदाब अदा करते हुए हाथ हिलाकर अभिवागदन किया। जाते-जाते बोला बीएसएफ वाले अंकल बहुत अच्छे हैं। उन्होंने, मुझे पूरा प्यार दिया। मुझे कोई डर नहीं लगा। मेरी हर प्रकार से खिदमत की। खाने में तरह-तरह के व्यंजन दिए गए। यहां से मैं अच्छी यादें लेकर अपने वतन लौट रहा हूं। सोना था कि हिंदुस्तान के लोग बहुत अच्छे है, वाक्य आज मुझे इस बात का दिल से अहसास हो गया हैं।

Comments are closed.