लुधियाना। पंजाब के शहर लुधियाना के कस्बा डेहलों में एक नाबालिग से जिस्मफिरोशी करवाने का मामला सामने आया है। नाबालिग की शिकायत पर थाना डेहलो की पुलिस ने एक महिला व अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने उसे रिश्तेदारी में उसकी बुआ के पास रहने के लिए भेज दिया था। कुछ दिन वह अपनी बुआ के पास रही। इसके बाद बुआ ने उसे गांव खटड़ा चुहारम की महिला परमजीत कौर के पास रहने भेज दिया।वह परमजीत कौर के घर का सारा काम करती। हर काम में उसकी मदद करती। 2-3 महीने बीतने के बाद परमजीत कौर ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। परमजीत कौर ने उस पर जिस्मफिरोशी करने के लिए दबाव बनाना चालू कर दिया।उसने परमजीत का काफी विरोध भी किया। विरोध करने पर परमजीत उसे धमकाती और मारपीट करने की भी कोशिश करती।उसे परमजीत कौर अलग-अलग जगहों पर ले जाने लगी। वह रोजाना अलग-अलग लोगों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगी।किसी तरह चंगुल से छूटकर उसने अपनी जान बचाई और थाना डेहलों में आकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने शिकायत दर्ज करके आरोपी महिला परमजीत कौर गांव खटड़ा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आराेपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर


Comments are closed.