50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस

बुधवार के दिन बिगड़ेगी सेहत या परिवार के साथ जाएंगे यात्रा पर, पढ़ें अपना राशिफल

15 june 2022| बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है, जो संकटमोचन होते है और दुखहर्ता और सुखदाता के धनी है। अगर आप सच्चे मन और लग्न से गणेशजी की पूजा करते है तो आपको ढेर सारे लाभ भी मिलते है। कर्म तो हर व्यक्ति करता है परंतु कर्मों का फल हर किसी को हासिल नहीं होता। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए बुद्धि की जरूरत होती है।बुद्धदेव बुद्धि के प्रदायक हैं। पढ़ें, अपना राशिफल और जानें आज कैसा रहेगा आपका भाग्य

मेष राशिफल

आज आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की ज़रूरत है. आपका क्रोध किसी भी काम या संबंध को बिगाड़ने का कारण बन सकता है. शरीर में स्फूर्ति का अभाव रहेगा. मानसिक अस्वस्थता की स्थिति में मन कोई काम करने के लिए प्रेरित नहीं होगा. किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में आपकी उपस्थिति रहेगी. तीर्थ यात्रा पर जाना हो सकता है. नौकरी-व्यवसाय के स्थान या घर पर मनमुटाव होगा.

वृष राशिफल

हाथ में लिए हुए काम समय पर पूरा न होने पर हताशा का अनुभव होगा. कार्य सफलता में थोड़ा विलंब होगा. खान-पान के कारण स्वास्थ्य खराब होगा. नए काम की शुरुआत के लिए उचित समय नहीं है. यात्रा में विघ्न आएंगे. ऑफिस या व्यवसाय में अत्यधिक काम के कारण कार्यभार से थकान अनुभव होगा. योग साधना और आध्यात्मिकता आज आपको मानसिक शांति प्रदान करेगी.

मिथुन राशिफल

मौज-मस्ती और मनोरंजन की प्रवृत्तियों में आपको विशेष रुचि होगी. परिजन, दोस्तों या प्रिय व्यक्ति के साथ बाहर घूमने-फिरने का आयोजन होगा. सार्वजनिक जीवन में मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. सार्वजनिक जीवन में मान-सम्मान मिलेगा. आप दान-धर्म आदि काम करेंगे.

कर्क राशिफल

व्यवसाय में आज का दिन लाभदायी रहेगा. कार्यालय में सहकर्मियों का सहयोग भी प्राप्त होगा. परिजनों के साथ आज आनंदपूर्वक समय गुजारेंगे. मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थता का अनुभव होगा. विरोधियों पर विजय मिलेगी. काम में यश प्राप्त होगा. खर्च की मात्रा अधिक रहेगी.

सिंह राशिफल

आज रचनात्मकता और कला संबंधी प्रवृत्तियों के लिए दिन श्रेष्ठ है. विद्यार्थी अभ्यास में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पाएंगे. स्नेहीजनों और मित्रों के साथ मुलाकात होगी. शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. मानसिक एकाग्रता के लिए अपने गुस्से पर संयम रखें.

कन्या राशिफल

आज आपको विरोध का सामना करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा. शारीरिक स्वास्थ्य के संबंध में शिकायत रहेगी. मन पर चिंता का बोझ रहने से मानसिक बेचैनी का अनुभव होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ विवाद होगा. माता के स्वास्थ्य के संबंध में चिंता होगी. पढ़ाई के लिए अनुकूल समय नहीं है. स्थाई संपत्ति, वाहन से संबंधित समस्याएं निर्मित होंगी. धन खर्च होगा.

तुला राशिफल

वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है. ऐसे में नए काम शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है. योग्य जगह पर पूंजी निवेश लाभदायक रहेगा. परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल-मिलाप रहेगा. छोटे धार्मिक यात्रा का आयोजन कर सकेंगे. विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे.

वृश्चिक राशिफल

आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. ज्यादातर समय चुप रहेंगे, तो पारिवारिक सदस्यों के साथ संघर्ष से बच सकेंगे. स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी. अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाना आवश्यक है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अवरोध आएगा.

धनु राशिफल

आज के दिन निर्धारित किए हुए कार्य पूरे होंगे. भाग्य आपका साथ देगा. शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थता आपको प्रसन्न रखेगी. किसी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है. स्वजनों के मिलने से मन आनंदित रहेगा. किसी शुभ प्रसंग पर जाने का कार्यक्रम बनेगा. यश प्राप्ति के योग बनेंगे.

मकर राशिफल

आज मन अस्वस्थ रहेगा. धार्मिक, सामाजिक कामों पर धन का खर्च होगा. स्वजन और मित्रों के साथ अनबन होगी. धनहानि और मानहानि का योग है. आज आध्यात्मिकता की ओर रुझान अधिक रहेगा. कोर्ट-कचहरी के काम में असफलता मिलेगी. वाणी पर संयम रखें.

कुंभ राशिफल

आज हर काम में आपको लाभ मिलने के योग रहेंगे. नए काम की शुरुआत आज ना करें. व्यवसाय में विशेष लाभ होगा. सामाजिक क्षेत्र में भी आपको लाभ मिल सकता है. संतान के साथ मेल-जोल अच्छा रहेगा. आय बढ़ेगी. प्रवास का आयोजन होगा.

मीन राशिफल

आपका आज का दिन शुभ फलदायी है. नौकरी और व्यापार में आपको सफलता मिलेगी. अधिकारी आप पर प्रसन्न रहेंगे. इस बात से आपकी प्रसन्नता में भी वृद्धि होगी. व्यवसाय में उधार दिए पैसे फिर मिल सकते हैं. पिता या बड़े भाई की ओर से लाभ होगा. पारिवारिक आनंद मिलेगा.

582830cookie-checkबुधवार के दिन बिगड़ेगी सेहत या परिवार के साथ जाएंगे यात्रा पर, पढ़ें अपना राशिफल
Artical

Comments are closed.

The Accused Fired At The Policeman – Damoh News     |     Sawai Madhopur: देश का सबसे घनी टाइगर आबादी वाला रिजर्व बना रणथंभौर, बाघों की बढ़ती संख्या ने रचा इतिहास     |     Mahima Pundir Selected For Hockey’s Senior National Camp, Know Her Success Story – Amar Ujala Hindi News Live     |     चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना मैच खेले ही 3 खिलाड़ी बने करोड़पति, भारतीय टीम के हर मेंबर को मिलेगा इतना पैसा     |     Oppo ने सस्ते में लॉन्च किया 6500mAh बैटरी वाला Waterproof फोन, मिलते हैं धांसू फीचर्स     |     Renault की कारें भी 1 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी, इतने पैसे ज्यादा देने होंगे     |     BC.GAME Kicks off IPL 2025 Global Celebration with Million-Dollar Prize Pool     |     Bsf Seized 1 Kg 80 Grams Of Heroin Drug At Ferozepur Border – Amar Ujala Hindi News Live     |     Nityanand Rai’s nephews shoot each other over ‘minor dispute’; 1 dead | India News     |     बेटी को दें माता पार्वती से जुड़े नाम, सद्गुणों से निखर जाएगा बच्ची का जीवन     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088