हेडलाइंस

बुधवार को आप रहेंगे खुश या होगा कुछ अशुभ? पढ़ें, अपना राशिफ

मेष

आज दिनभर प्रतिकूलता का सामना करना पड़ सकता है. शारीरिक और मानसिक रूप से आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. व्यर्थ खर्च की मात्रा भी बढ़ेगी. पूंजी-निवेश मेंध्यान रखें. परोपकार की जगह पहले आप अपने काम पर ध्यान दें. लेन-देन करते समय सावधानी बरतें. आध्यात्मिकता के प्रति रुचि अधिक रहेगी. आप लाभ के लालच में न फंसे. निर्णयशक्ति का अभाव दुविधा में डाल देगा.

वृषभ

आज का दिन आपके लिए आनंद से भरा है. व्यापार के साथ ही आय वृद्धि भी बेहतर रहेगी. परिजनों और मित्रों के साथ वातावरण आनंदमय रहेगा. नए संपर्क और परिचय व्यापार के क्षेत्र में लाभप्रद रहेंगे. छोटा प्रवास आनंददायी रहेगा. आज पूरे दिन मन उल्लास और प्रसन्नता से भरा होगा.

मिथुन

आज का दिन शुभ तथा अनुकूलता से भरा होगा. ऑफिस में सहकर्मचारी तथा अधिकारी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. सामाजिक दृष्टि से आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. पदोन्नति के योग हैं. परिजनों से उपहार मिल सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सांसारिक जीवन आनंदमय रहेगा.

कर्क

आज का दिन आप धर्म, ध्यान तथा देवदर्शन में व्यतीत करेंगे. किसी तीर्थ स्थान पर जा सकते हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से खुश रहेंगे. भाग्यवृद्धि के अवसर मिलेंगे. परिवार में भाई-बहनों के साथ आनंदपूर्वक समय गुजरेगा. विदेश यात्रा के लिए अनुकूल संयोग निर्मित होंगे. नौकरी करने वालों को लाभ मिलेगा.

सिंह

आज आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखना रहेगा. तबीयत के पीछे धन खर्च होने की संभावना है. निषेधात्मक विचार आपको गलत मार्ग पर न ले जाए, इसका ध्यान रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव होगा. अनैतिक काम से बदनामी होने का योग है. इष्टदेव का नाम स्मरण और आध्यात्मिक विचार आपका सच्चा मार्गदर्शन करेंगे.

कन्या

आपका आज का दिन अनुकूलता से भरा रहेगा. जीवनसाथी के साथ आप निकटता के क्षण का आनंद उठा सकेंगे. दांपत्यजीवन में मधुरता रहेगी. किसी नए व्यक्ति की ओर से आकर्षण अनुभव करेंगे. सामाजिक और सार्वजनिक क्षेत्र में आपकी मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भागीदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. उत्तम भोजन और वस्त्र आभूषण तथा वाहन की प्राप्ति होगी.

तुला

घर में शांति और आनंद का वातावरण रहेगा. सुखदायक घटनाएं घटेंगी. कार्य में यश और सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य बना रहेगा. आवश्यक काम के पीछे धन खर्च होगा. नौकरी में सिद्धि औऱ सफलता मिलेगी. ननिहाल पक्ष की तरफ से कोई समाचार मिलेगा. आर्थिक लाभ की संभावना रहेगी. सहकर्मियों और अधीनस्थों का सहयोग मिलेगा.

वृश्चिक

आप के गृहस्थ जीवन में शांति एवं आनंद का वातावरण होगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है. दफ्तर में सहकर्मियों का पूरा सहयोग मिलेगा. मित्रों से मुलाकात होगी और महिलाओं को मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे. धन लाभ होगा. रुके हुए काम पूरे होंगे.

धनु

आज आप यात्रा प्रवास टालें, क्योंकि पेट संबंधी बीमारी और समस्या हो सकती है. संतान के स्वास्थ्य और पढ़ाई की चिंता बनी रहेगी. किसी काम में सफलता नहीं मिलने से मन व्याकुल रहेगा. क्रोध की भावना पर संयम रखें. साहित्य एवं कला के प्रति आज आपकी रुचि रहेगी. काल्पनिक दुनिया में आप सैर करेंगे. दोस्तों के साथ समय अच्छा गुजरेगा. तार्किक एवं बौद्धिक चर्चा से दूर रहें.

मकर

आज आप का शारीरिक स्वास्थ्य और मनोदशा अच्छी नहीं होगी. परिवार में झगड़े के वातावरण से खिन्नता होगी. शरीर में ताजगी और स्फूर्ति का अभाव होगा. रिश्तेदारों से मनमुटाव हो सकता है. छाती में दर्द या कोई विकार हो सकता है. चैन की नींद नहीं आएगी. मानहानि की आशंका बनी रहेगी. वाणी पर संयम रखें. विपरित परिस्थिति बनी रहेगी.

कुंभ

आज आप मानसिक रूप से अपने आपको बहुत हल्का महसूस करेंगे. मन में छाए हुए चिंता के बादल दूर हो जाने से उत्साह में वृद्धि होगी. घर में भाई-बहनों के साथ मिलकर कोई नया काम करेंगे. उनके साथ दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. मित्रों एवं स्वजनों से मुलाकात होगी. छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है. भाग्यवृद्धि होगी और विरोधियों के समक्ष विजय मिल सकती है.

मीन

आनंद- उत्साह और तन-मन की प्रसन्नता आपमें चेतना और स्फूर्ति का संचार करेंगे. नए कार्य हाथ में लेंगे, तो उसमें सफलता मिलेगी. धार्मिक मांगलिक प्रसंगों में जाएंगे. मन में कोई निर्णय लेते समय दुविधा की स्थिति रहेगी. परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे. प्रवास होगा. दांपत्यजीवन आनंदमय रहेगा.

526360cookie-checkबुधवार को आप रहेंगे खुश या होगा कुछ अशुभ? पढ़ें, अपना राशिफ
Artical

Comments are closed.

बिग बॉस 19: अभिषेक बजाज एक्स वाइफ आकांक्षा के खिलाफ लेंगे लीगल एक्शन? बदले पर कही ये बात     |     PhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, UPI पेमेंट होंगे AI की मदद से और भी आसान     |     Benefits of water therapy; मानसिक सुकून के लिए अंकिता लोखंडे लेती हैं ‘वॉटर हीलिंग थेरेपी’ का सहारा, जानें करने का सही तरीका     |     सपाट बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 84,479 पर टिका, निफ्टी भी हरे निशान में, इन स्टॉक्स में हलचल     |     बुध शनि के मार्गी होते ही चमकेगी 3 राशियों की किस्मत, व्यापार-नौकरी में लाभ, सफलता के खुलेंगे नए द्वार     |     Soch's Strategic Pivot Fuels E-commerce with 65% Growth and Disciplined Retail Expansion     |     Embrace the Chill with Pepe Jeans London     |     Hope in Motion: Where Impact Meets Entertainment – and Stories Move from Awareness to Action     |     Godrej Conscious Collective 2025 Opens Registrations     |     World of Aura: Where Vision Meets Craftsmanship     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088