बुरे काम का बुरा नतीजाः लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक से भाग रहा नाबालिग लुटेरा सड़क हादसे में मारा गया, दूसरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल। एक कहावत अकसर आप सुनते आए होंगे कि- बुरे काम का बुरा नतीजा। शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र में इसी उदाहरण का जीता जागता उदाहरण देखने को मिला। यहां बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे वृद्ध दंपति के साथ बाइक सवार दो लुटेरे दिन दहाड़े बीच सड़क से पैसा छीन कर भागने लगे। हालांकि बाइकर्स लुटेरे को उनके किये की सजा मिल गई। लूट की घटना को अंजाम देकर भागा नाबालिग लुटेरा सड़क दुर्घटना में मारा गया। वहीं दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट की रकम और बाइक को जब्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बुढार थाना क्षेत्र के लालपुर की रहने वाली अधेड़ महिला बुल्लू बैगा, अपने पति बबुला बैगा के साथ 25 अप्रैल को एसबीआई बैंक पैसा निकालने गई थी। यहां दो अज्ञात लोगों से पैसा आहरण की पर्ची भरवाकर 23 हजार रुपए निकाले। रकम निकालने के बाद वृद्ध दंपति बैंक से बाहर निकल कर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान वे दोनों पैसा छीन कर फरार हो गए।
मामले की जानकारी बुढार पुलिस को दी गई। पुलिस ने अज्ञात लुटेरो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता चला की वृद्ध महिला की जिन दो लोगो ने बैंक में पैसा आहरण करने के लिए पर्ची भरकर मदद की थी, उन्हीं दोनों ने उनके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसमें एक नाबालिग शामिल था। वहीं एक शातिर बदमाश बुढार के खमरौध का रहने वाला करण साहू था। करण पर आस-पास के क्षेत्र में चोरी जैसे अन्य घटनाओं के कई मामले दर्ज है।
वहीं इस लूट की घटना को अंजाम देकर करण शाहू और उसका एक अन्य नाबालिग साथी लूट की रकम का बंटवारा कर अपने अपने रास्ते चले गए। इस दौरान नाबालिग साथी लूट की रकम लेकर जाने कब दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे शातिर बदमाश करण साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की 13 हजार 4 सौ रुपए और घटना में इस्तेमाल बाइक जब्त कर लिया है।
Comments are closed.