अपनी ही बेटी को मारने के लिए सुपारी देने वाले बिहार के मढ़ौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। विधायक के अलावा चार कॉन्ट्रैक्ट किलर की भी गिरफ्तारी हुई है। सुरेंद्र शर्मा को रविवार को उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब उन्होंने ‘ऑनर किलिंग’ के लिए 20 लाख रुपये का भुगतान किया था।
श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात लोगों ने उस पर गोली चलाई हालांकि निशाना सही नहीं बैठने से वह बच गईं। इसके बाद सघन तलाशी अभियान चलाया गया और शनिवार को गिरोह के मुखिया अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं सोमवार को पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद कुख्यात शूटर अभिषेक उर्फ छोटे सरकार ने पुलिस को पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा के बारे में बताया। शूटर ने कहा कि हम लोगों को विधायक सुरेंद्र शर्मा की तरफ से खुद की बेटी को जान से मारने के लिए सुपारी दी गई थी।
Comments are closed.