अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं। मगर वह लाइमलाइट में खूब रहती हैं। मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ दिलचस्प तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं। इन दिनों मीरा अपने परिवार के साथ यूरोप ट्रिप पर हैं। वहां अपने पति और बच्चों के साथ वह खूबसूरत पल बिता रही हैं। वहाल ही में मीरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। लेकिन, इसमें वह अपनी बेटी का चेहरा छिपाती नजर आ रही हैं। इंटरनेट पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है। क्सर मीरा अपने दोनों बच्चों की तस्वीरें खूबसूरत कैप्शन के साथ साझा करती नजर आती हैं। ऐसे में फैंस के मन में भी यह सवाल है कि इस बार उन्होंने बेटी की फोटो आखिर क्यों छिपाई हैमीरा और शाहिद कपूर की शादी को सात साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर भी मीरा ने कमाल की तस्वीरें पोस्ट कीं। इसके अलावा भी मीरा अक्सर शाहिद के साथ रोमांटिक फोटोज साझा करती नजर आती हैं। फैंस को इन दोनों की जोड़ी बेहद पसंद है।
यह भी पढ़ें
6680200cookie-checkबेटी मीशा का चेहरा छिपाती नजर आईं मीरा राजपूत
Comments are closed.