पाली: पाली के बेड़ा नदी में गुरुवार को आया बरसाती पानी।पाली जिले में इन दिनों मानसून अलर्ट मोड पर हैं। गुरुवार को जिले में कई जगह अच्छी बरसात हुई। ऐसे में किसानों के साथ लोगों के भी चेहरे खिले हुए हैं। पाली जिले के बेड़ा में गुरुवार को जमकर बरसात हुई। जिससे बेड़ा नदी में पानी की आवक हुई। इसके साथ ही चामुंडेरी, लुणावा, सेवाड़ी, सुमेरपुर, मारवाड़ जंक्शन, सोजत सिटी, पाली शहर सहित आस-पास के कई गांवों में अच्छी बरसात दर्ज की गई। जवाई बांध क्षेत्र में 33 MM, सुमेरपुर में MM, रोहट में 02 MM, बाली में 04 MM, पाली शहर में 01 MM, तखतगढ़ डेम क्षेत्र में 4 MM बरसात दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें
6642500cookie-checkबेड़ा, मारवाड़, सुमेरपुर में अच्छी बरसात, बेड़ा नदी में आया पानी
Comments are closed.