छिंदवाड़ा: गुरैया, रोहना को छिंदवाड़ा से जोड़ने वाला मार्ग बंद हो गया है, बीती रात हुई बारिश के बाद बोदरी नदी में आए उफान ने सब्जी मंडी के पहले स्थित बोदरी नाले की सड़क पानी में बहते चली गई, जिसके बाद से इन गांवों का संपर्क छिंदवाड़ा से कट गया है।बता दें कि पूर्व में बारिश के चलते यहां जेसीबी मशीन बह गई थी और आवागमन बंद हो गया था, जैसे-तैसे पुल निर्माण करने वाले ठेकेदार ने अस्थाई इंतजाम कर कच्ची सड़क बना दी थी। लेकिन हर दिन हजारों की संख्या में वाहनों के आवागमन को ये सड़क झेल नहीं पाई और बीती रात हुई बारिश के बाद सड़क पानी में बह गई ।इसके बाद सोमवार की रात से गुरैया – रोहना मार्ग बंद पड़ा है और इनका संपर्क छिंदवाड़ा से सड़क मार्ग के माध्यम से टूट गया है । मजबूरन क्षेत्रवासियों को चंदनगांव और परासिया रोड का सहारा लेनापड़ रहा है, जिसके लिए कई किलोमीटर लंबा सफर करना पड़ रहा है।बहरहाल यहां आने वाले कई दिनों तक ऐसी ही स्थिती बनी क्या पड़ता है फर्क ये मार्ग गुरैया और रोहना जैसे गांवों को छिंदवाड़ा से जोड़ता है, जबकि सबसे प्रमुख बात ये है कि इस मार्ग का सबसे अधिक उपयोग शहर के सब्जी व्यापारी करते हैं ।सब्जी मंडी में आना जाना इसी मार्ग से होता है, अब सड़क बही तो दूसरा रास्ता अपनाना पड़ा, जिसकी वजह से व्यापारियों को किराया-भाड़ा अधिक चुकाना पड़ रहा है जिसका सीधा असर सब्जियों के दामों पर पड़ेगा ।यदि पुल का निर्माण हो जाता है तो क्षेत्रवासियों सहित सब्जी व्यापारियों की समस्या दूर हो जाएगी।जान जोखिम में डालकर कर रहे नाला पारगुरैया मार्ग पर स्थित बोदरी नाले की ये सड़क पानी में सोमवार की शाम के बाद से बह गई, इसके बाद वाहन सवारों ने तो रास्ता बदल लिया। लेकिन इसके आसपास रहने वालों ने इस रास्ते को नहीं छोड़ा और खतरों के खिलाड़ी बनकर बहते पानी के ऊपर से जैसे-तैसे सड़क पार कर रहे हैं।बता दें कि पुल निर्माण के पूर्व इस नदी में कई हादसे हो चुके हैं, अभी भी पानी का बहाव तेज है लेकिन इसके बाद भी यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं दिखाई पड़ रहे ।
यह भी पढ़ें
6551900cookie-checkबोदरी नाला की सड़क पानी में बही, पुल का निर्माण भी अधूरा, लोगों का सफर मुश्किल
Comments are closed.