बाड़मेर: पुणे में सेल्समैंन विष्णु के साथ 2021 में हुई थी दोस्ती, सगाई की फिर तीन महीने रहे साथ।महाराष्ट्र पुणे की लड़की बीते 10 दिनों से अपने लवर की तलाश के लिए दर-दर भटक रही है। थक हार कर लड़की ने पुलिस को दो दिन की मोहलत देते हुए सुसाइड करने की धमकी दे डाली। पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस युवती को समझाने के लिए पहुंची और लड़की को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, लवर से मिलने और कार्रवाई करने को लेकर लड़की थाने से लेकर एसपी तक गुहार लगा चुकी है। लड़की ने 29 जून को बाड़मेर एसपी को शादी का झांसा देकर रेप व धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।लड़की को सदर सीआई अनिल कुमार व बाड़मेर डीएसपी आनंद पुरोहित ने की वार्तायुवती का कहना है कि मैं 26 जून से यहां बाड़मेर भटक रही हूं थाने से लेकर एसपी तक मिल चुकी है। लेकिन अभी तक मेरी सुनवाई नहीं हुई है। पुलिस ने अगर दो दिन में दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया तो मजबूरी मैं एसपी ऑफिस के सामने जान दे दूंगी। मुझे अब लवर विष्णु के साथ नहीं रहना है उसके साथ रहने पर भी आगे दिक्कतें होगी। मैं विष्णु ने जो मेरे साथ किया है उसके लिए उसका सजा मिलनी चाहिए उसको कोई सजा नहीं मिलती है तो मैं खुद सजा देने के लिए तैयार हूं। आज पुलिस ने मुझे आश्वासन दिया कि हम कार्रवाई कर रहे हैं।दुखी होकर रोने लगी लड़की।युवती के वकील गौरव खत्री ने कहा कि पुलिस की तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एसपी से दो बार मिली थी। कोर्ट से इस्तागासा (अर्जी) पेश किया, कोर्ट ने एफआईआर के लिए आदेश दे दिए है। थाने जाने पर मामला दर्ज हो जाएगा। किसी अनॉन नंबर से गुड़ामालानी सीआई बनकर फोन किया कि मुकदमा वापस ले ले वरना मार देंगे और होटल के रूम नंबर भी मांगे। लड़की को मारने के लिए लोग पीछे घूम रहे है इसको सुरक्षा दी जाए। डीएसपी आनंद राजपुरोहित के मुताबिक धोरीमन्ना थानाधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए है।विष्णु पुणे में लड़की के साथ 3 महीने में लिव इन में रहा। शादी की बात चली तो वह मुकर गया। अब लड़की उसकी तलाश में पुणे से बाड़मेर पहुंची है।यू शुरू हुई लव स्टोरीमहाराष्ट्र पूना में कपड़े के शोरूम में खरीदारी के बाद लड़की ने फोन से पैसे ट्रांसफर किए। इसके बाद सेल्समैन विष्णु और लड़की की मोबाइल पर बातें होने लगीं और दोनों में प्यार हो गया। लड़के ने प्रपोज किया तो युवती भी मान गई। दोनों ने सगाई कर ली और लिव-इन में रहने लगे। रिश्तों में ट्विस्ट तब आया जब लड़की ने शादी की बात की।सगाई करके रहे पुणे में 3 माह तक रहा पति की तरहयुवती ने बताया कि विष्णु सगाई कर पुणे में उसके साथ 3 महीने पति की तरह रहा। फिर घरवालों से दोनों की शादी की बात करने 1 मई को बाड़मेर आया था। इसके बाद विष्णु वापस नहीं आया। युवती 25 जून को महाराष्ट्र से चली थी। 27 जून को लड़के के भाई की शादी थी और वह अपने गांव में ही था। ऐसे में लड़की सीधे उसके घर पहुंच गई। वह बोला- तू भी यहां से भाग जा, वरना घर और गांव वाले हम दोनों को मार डालेंगे और खुद भाग गया। अब लड़की 10 दिनों से लवर विष्णु की तलाश में भटक रही है।1000 किलोमीटर दूर बाड़मेर पहुंचीशादी की बात पर लड़का अपने घरवालों से बात करने के बहाने पुणे से बाड़मेर आ गया। यहां आकर परिवार के दबाव में मुकर गया। लड़की को डराया कि घरवाले हम दोनों को मार डालेंगे। प्यार में इंसाफ के लिए 19 साल की लड़की भी महाराष्ट्र से 1000 किलोमीटर दूर राजस्थान आ गई।विष्णु के गांव में धक्का-मुक्की कीलड़की का कहना है कि जब 27 जून को घर गई थी। विष्णु के परिवार वालों ने मेरे साथ धक्का-मुक्की की और गंदी-गंदी बाते करके गालियां दी। वीडियो बनाया और सोशल साइट्स पर डाल दिए। धोरीमन्ना पुलिस से दो बार मिल चुकी हूं उन पर मुझे भरोसा नहीं है कि वो कोई कार्रवाई करेगी।लड़का चाहता है शादी करना लेकिन पिता नहीं होने दे रहालड़की का कहना है कि विष्णु शादी करना चाहता है लेकिन उसके पिता कहते है कि दूसरी जाति की लड़की से शादी नहीं हो सकती है। इसके दबाव में वह शादी नहीं कर रही है। पिता दो दिन अन्य लोग उसको भी धमकी दे रहे और मुझे भी धमकी दे रहे है। कुछ लोगो फर्जी सीआई बनकर भी धमकी दे रहे है।
यह भी पढ़ें
6580100cookie-checkबोली: पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो करूंगी सुसाइड
Comments are closed.