बोले- इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं, धैर्य से काम लें और लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखे
पीलीभीत: ट्वीट बम के जरिए अपनी ही सरकार पर हमलावर नजर आने वाले वरुण गांधी ने एक बार फिर सैन्य अभ्यर्थियों के साथ खड़े होने की बात कहते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने निवेदन किया है कि धैर्य से काम लें और लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाएं।केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में माहौल गर्म है। युवा कहीं पैदल मार्च निकाल रहे हैं तो कहीं हंगामा कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में अपनी ही सरकार पर ट्वीट बम के जरिए हमलावर नजर आने वाले सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, सैन्य अभ्यार्थियों के इस संघर्ष में मैं हर कदम पर उनके साथ खड़ा हूं, आप सभी से विनम्र निवेदन है कि धैर्य से काम लें और लोकतांत्रिक मर्यादा बनाए रखते हुए अपने ज्ञापन विभिन्न माध्यमों से सरकार तक पहुंचाएं सुरक्षित भविष्य हर युवा का अधिकार है न्याय होगा।युवाओं के समर्थन में एक और ट्वीटयह कोई पहला मामला नहीं है कि बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार के की नीति के खिलाफ जाकर युवाओं के समर्थन में खड़े नजर आए हो। इससे पहले भी बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने तमाम मुद्दों पर युवाओं का साथ दिया था। वरुण गांधी केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई योजनाओं के नीतिगत तथ्यों को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी लिख चुके हैं सांसद वरुण गांधी ने इस पत्र के जरिए युवाओं के सामने अति शीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को रखने की बात कही थी।रिक्त पड़े पदों पर वरुण ने किया था ट्वीटसांसद वरुण गांधी बेरोजगारी के मुद्दे पर बीते कुछ दिनों से लगातार ट्वीट के जरिए हमलावर हैं। सांसद वरुण गांधी ने देश के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों का आंकड़ा ट्विटर पर साझा कर सरकार को घेरने का काम किया था। ऐसे में एक बार फिर सांसद अपनी ही सरकार से बगावत कर युवाओं के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं।

Comments are closed.