चंडीगढ़: विधायक गुरदित्त शेखों।पंजाब में शराब पर फरीदकोट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरदित्त शेखों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। विधायक शेखों कह रहे हैं कि अगर कोई शराब पीता है तो सरकार का फर्ज बनता है कि अच्छी शराब मुहैया कराए। हालांकि विरोधी तंज कसने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कहा कि आम आदमी पार्टी का यही बदलाव है। वह पंजाबियों को अच्छी गुणवत्ता के नशे पर लगा रही है। पंजाब सरकार नई शराब नीति ला रही है। जो एक जुलाई से लागू होगी।कांग्रेस ने आप विधायक के वीडियो पर तंज कसा कि यही आम आदमी पार्टी का पंजाब में बदलाव है, जिसके बारे में वह चुनाव में वादा कर रहे थे।शराब सस्ती करने का क्रेडिट ले रहे MLAवायरल हुए वीडियो में विधायक गुरदित्त शेखों कह रहे हैं कि सरकार ने आपके लिए शराब सस्ती कर दी है। बढ़िया कर दी है। सरकार की प्लानिंग यह है कि लोगों को अच्छी शराब मिले। अगर कोई आदमी नशे पर लगा है तो सरकार का फर्ज बनता है कि उसे अच्छी शराब मिले। अब अच्छी और सस्ती शराब मिलेगी।नई एक्साइज पॉलिसी के बाद सस्ती होगी शराबCM भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब की AAP सरकार ने हाल ही में नई एक्साइज पॉलिसी को कैबिनेट की मंजूरी दी है। जिसके बाद पंजाब में शराब 60% तक सस्ती होने का दावा किया जा रहा है। इसके बाद हरियाणा के मुकाबले 10 से 15% रेट कम हो जाएंगे। वहीं चंडीगढ़ के मुकाबले बीयर भी सस्ती हो जाएगी। चंडीगढ़ में बीयर 130 से 150 है जबकि पंजाब में यह 120 से 130 रुपए में मिलेगी। फिलहाल पंजाब में बीयर का रेट 180 से 200 रुपए प्रति बोतल है।

Comments are closed.