गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद गिरि गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर हैं, जिन्होंने 17 जून को जामा मस्जिद जाने को कहा है।BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पार्टी से निष्कासित करने के बाद खड़े हुए नए विवाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और पंचम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि की एंट्री हो गई है। उन्होंने ऐलान करते हुए कहा है कि वे 17 जून को जुमे पर दिल्ली की जामा मस्जिद में जाएंगे। वहां नमाज पढ़ने के लिए आने वाले लाखों लोगों को कुरान और हदीस की किताबों से बताएंगे कि नुपुर शर्मा या अन्य लोगों ने जो बातें मोहम्मद के बारे में कही हैं, वे सब इन इस्लामिक किताबों में लिखी हैं। इसलिए हमने कुछ भी गलत या अपनी तरफ से नहीं कहा।’नुपुर क्षमा मत मांग लेना’जारी बयान में यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि जो भी सनातन और इस्लाम के जिहाद के लिए लड़ता है, वो मेरा परिवार है। इसलिए मैं नुपुर को अपनी बेटी मानता हूं। उन्होंने कहा, बेटी तुमने गलत नहीं किया। इसलिए क्षमता मत मांग लेना। बेटी तुमने बड़ा काम किया है। अब चाटुकार में अपना नाम मत लिखवाना। सच बोलने वाले भगवान के यहां बहुत बड़ा पद प्राप्त करते हैं।दिल्ली की जामा मस्जिद में हर जुमे को इसी तरह नमाजी आते हैं।’जुमे पर क्लिप दिखाउंगा’यति ने कहा, मैं अगले जुमे को जामा मस्जिद में अकेला जाउंगा और बताउंगा कि हम कुछ भी गलत या झूठ नहीं बोल रहे हैं। वही बोल रहे हैं जो इस्लामिक किताबों में लिखा है और ये किताबें हमने नहीं लिखी हैं। मैं बिल्कु़ल अकेला मोबाइल, किताबें और कुछ क्लिप लेकर आउंगा ताकि दिखा सकूं कि मुसलमान हमारे बारे में क्या बोलते हैं। क्लिप के जरिये दिखाउंगा कि मुस्लिम समाज हमारे सिर काटने जैसी बातें करता है।नुपुर के समर्थन में आ रहे लोगBJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने 27 मई को पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की। एक जून को नुपुर शर्मा के खिलाफ इस मामले में एफआईआर हुई। 3 जून को इस बयान के बाद कानपुर में हिंसा हुई। 4-5 जून को कई देशों ने इस विवादित बयान पर विरोध जताया। 5 जून को नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया। नुपुर के बयान की जहां चहुंओर निंदा हो रही है, वहीं अब तमाम लोग उनके समर्थन में आने लगे हैं और भाजपा के इस फैसले को गलत ठहरा रहे हैं। बागपत में दो दिन पहले एक सपा नेता ने नुपुर शर्मा के पक्ष में बयान दिया था, जिसके बाद पार्टी ने उसे निष्कासित कर दिया।

Comments are closed.