श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर में जिला परिषद के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे वीडीओ।सैलेरी, ट्रांसफर और कई अन्य मांगों के संबंध में प्रदेश भर के विलेज डवलपमेंट ऑफिसर्स यानी वीडीओ की मांगों पर कार्रवाई नहीं पर सोमवार को उन्होंने आंदोलन की राह अपना ली। जिला मुख्यालय पर वीडीओ ने जिला परिषद के सामने धरना लगाया तथा प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान ही नहीं दे रही। इस संबंध में हुए समझौते को करीब नौ माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में सोमवार काे एक दिन के लिए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इसके बावजूद मांगों पर कार्रवाई नहीं होती तो प्रदेश भर में वादा खिलाफी जनआक्रोश आंदोलन चलाया जाएगा। सोमवार का यह एक दिवसीय प्रदर्शन राजस्थान ग्राम विकास अधकिारी संघ के बैनर तले किया गया।धरने पर बैठकर की नारेबाजीइन लोगों ने धरने पर बैठकर नारेबाजी की। इन लोगों का कहना था कि सरकार ने उनके संगठन से प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान वर्ष 2021 में एक अक्टूबर को समझौता किया था। इसमें पंद्रह नवंबर तक मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर संगठन ने दिसम्बर 2021 में फिर से आंदोलन किया लेकिन इस बार भी सरकार ने मंत्री स्तर पर समझौता किया और इसे एक से डेढ़ माह में लागू करने का विश्वास दिलाया लेकिन इस बार भी कार्रवाई नहीं हुई। इसी के रोष स्वरूप सोमवार को एक दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। संगठन ने कार्रवाई नहीं होने पर तीस जून से प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतवानी दी है। संगठन के प्रदेश महामंत्री रामधन लिंबा ने कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
6707800cookie-checkबोले मुख्यमंत्री और मंत्री स्तर पर हुए समझौते भी नहीं हुए लागू, 30 जून से आंदोलन की चेतावनी
Comments are closed.