बोले मौलाना-पैगंबर पर टिप्पणी से बिगड़ रहा मुल्क का अमन-चैन, BJP नेताओं पर करें कार्रवाई ताकि जनमानस को मिले संदेश
सुल्तानपुर: यूपी के सुल्तानपुर में आज मुस्लिम धर्म गुरूओं ने डीएम रवीश गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें दौरान ज्ञापन सौंपा। मौलाना ने कहा कि मुल्क का अमन-चैन बिगड़ रहा है। हिंदुस्तान के कानून के तहत अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिससे आम जनमानस को संदेश मिले। दोबारा कोई ऐसी टिप्पणी करने की हिम्मत न जुटा सके।डीएम ऑफिस में पहुंचे दर्जनों धर्म गुरूबुधवार को दर्जन भर से अधिक प्रदर्शनकारी डीएम ऑफिस पहुंचे। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी को लेकर गुस्से का इजहार करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अपनी बात भारत सरकार तक पहुंचाने का आह्वान कर इन लोगों ने डीएम रवीश गुप्ता से शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगो से अपील की बात कही। एसडीएम सदर सीपी पाठक और सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी ज्ञापन देने वाले दल के साथ साथ लगे रहे। डीएम ने कहा कि आप लोग शांति व्यवस्था बरकरार रखें आपकी बात को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।ज्ञापन में मुस्लिम भाइयों के दिल को लगी ठेस का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी के दोनों नेताओं के खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने की आवाज उठाई गई।आलाकमान तक पहुंचाएगे बातमौलाना अब्दुल कादिर ने कहा कि नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल ने हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में गुस्ताखी की है। इससे मुस्लिम भाइयों के दिल को चोट लगी है। आपत्तिजनक टिप्पणी से मुल्क के अमन और चैन और एकता प्रभावित हो रही है। हमने अभी जिलाधिकारी से मुलाकात की है। जिसने हमारे पैगंबर की शान में चोट पहुंचाई। हम लोगों को प्रभावित किया है।उसके खिलाफ हिंदुस्तान के कानून के तहत कार्रवाई की जाए। जिससे जनसामान्य को ऐसी टिप्पणी करने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि आलाकमान तक हम आपकी बात को पहुंचाएंगे। डीएम ने कहा है कि आप सभी शांति व्यवस्था कायम रखें। आप लोगों की गिरफ्तारी की बात को आगे बढ़ाया जाएगा।

Comments are closed.