सीकर: किसान अपने ट्रैक्टर्स के साथ पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे।किसानों के ट्रैक्टर का रवन्ना शुरू करने की मांग को लेकर सीकर में किसानों का आंदोलन 17 वें दिन भी जारी है। शनिवार शाम सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टर्स के साथ पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने ढोल बजा कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया। किसानों का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं की है।सीओ सिटी वीरेंद्र कुमार शर्मा को ज्ञापन देते हुए किसान।ट्रैक्टर यूनियन के पदाधिकारी किशन पारीक ने बताया कि बीते 17 दिनों से भीषण गर्मी के बीच जिले के किसान खनिज विभाग के बाहर पड़ाव डाले हुए हैं। शुरुआती दिनों में प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकार से वार्ता करने का आश्वासन दिया। लेकिन अभी तक ट्रैक्टरों का रवन्ना शुरू नहीं किया गया है। जिसके विरोध में आज से जिले के विधायकों के घर के बाहर ढोल बजाकर उन्हें जगाने का विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया। आज पहले दिन पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पीसीसी चीफ नहीं मिले। ऐसे में सीओ सिटी वीरेंद्र शर्मा को ज्ञापन दिया गया।पीसीसी चीफ के आवास के बाहर ढोल और पीपे बजाते हुए किसान।पारीक ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ शुरू की तो पार्टी के नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली जा रहे हैं लेकिन खुद के किसानों की उन्हें कोई परवाह नहीं है। पारीक ने बताया कि अब कल दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा।

Comments are closed.