झारखण्ड | चाईबासा के मंझारी थाना के जांगीबुरू के पास अनियंत्रित टैंकर ने तीन बच्चों को रौंद डाला। तीनों की मौके पर मौत हो गई। बच्चे सड़क के किनारे हड़िया दारू के गोदाम में खेल रहे थे। सौ मीटर आगे टैंकर पर पलट गया। चालक भागने में सफल रहा। एक साथ तीन बच्चों की मौत पर गांव में कोहराम मचा हुआ है।मंगलवार को दिन के लगभग 10:45 बजे जांगीबुरु स्कूल के नीचे तेल टैंकर का ब्रेक फेल होने के कारण अचानक पीछे लुढ़कने से सड़क किनारे हड़िया गोदाम के पास बैठे तीन बच्चे उसकी चपेट में आ गए, जिससे कुचल कर उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें
6726300cookie-checkब्रेक फेल होने पर पलटा तेल टैंकर
Comments are closed.