अंबाला: अंबाला के ऑल वेदर स्विमिंग पूल में चल रही तैराकी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते तैराक।अंबाला में चल रही तैराकी प्रतिस्पर्धा का आज समापन होगा। वार हीरोज स्टेडियम में खेलो इंडिया गेम्स-2021 के तहत हुई जिम्नास्टिक प्रतिस्पर्धा में जहां महाराष्ट्र का दबदबा रहा। वहीं, तैराकी प्रतिस्पर्धा में पहले ही दिन से कर्नाटक के खिलाड़ियों ने मेडलों की झड़ी लगा रखी है। आज भी 15 पदक के लिए अलग-अलग तरह की 5 प्रतिस्पर्धाएं होंगी। शाम को विजेता तैराकों को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मेडल पहनाकर सम्मानित करेंगे।आज सुबह यह होंगे मुकाबले200 मीटर बटरफ्लाई (बॉयज व गर्ल्स)-हिट्स50 मीटर फ्री स्टाइल (बॉयज व गर्ल्स) हिट्स50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक (बॉयज व गर्ल्स) हिट्स1500 मीटर फ्री स्टाइल (गर्ल्स) टाइल ट्रायल्स4 गुना 100 फ्री स्टाइल रिले (बॉयज) हिट्सशाम को होने वाली प्रतिस्पर्धा200 मीटर बटरफ्लाई (बॉयज व गर्ल्स) फाइनल्स50 मीटर फ्री स्टाइल (बॉयज व गर्ल्स) फाइनल्स50 मीटर ब्रैस्टस्ट्रोक (बॉयज व गर्ल्स) फाइनल्स1500 मीटर फ्री स्टाइल (गर्ल्स) टाइम ट्रायल्स4 गुना 100 फ्री स्टाइल रिले (बॉयज) फाइनल्स

Comments are closed.