बड़वानी: बड़वानी त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण में शुक्रवार को बड़वानी विकासखंड के 198 और पाटी के 196 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। ज्यादातर केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखी जा रही है।अपर कलेक्टर रेखा राठौड़ ने तृतीय चरण में हो रहे निर्वाचन का जायजा लिया। वे बड़वानी विकासखंड की ग्राम पंचायत सजवानी पहुंची। उन्होंने मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं को देखा।बड़वानी की 52 पंचायतों में चुनावतृतीय चरण में विकासखंड बड़वानी की सभी 52 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है। इसके लिये 198 केंद्रों पर कुल 110392 मतदाता वोट डालेंगे। यहां से 2 जिला पंचायत सदस्य, 19 जनपद पंचायत सदस्य, 52 सरपंच तथा 922 पंचों का चुनाव करेंगे। इन मतदाताओं में महिलाएं 55469, पुरूष 54922 और अन्य मतदाता 1 है। यहां पर 40 संवदेनशील केंद्र हैं।पाटी की 45 पंचायतों में वोटिंगपाटी की 45 पंचायतों में मतदान के लिए 196 मतदान केंद्र बनाए हैं। यहां कुल 112799 मतदाता 2 जिला पंचायत सदस्य, 20 जनपद पंचायत सदस्य, 45 सरपंच तथा 834 पंचों का चुनाव करेंगे। इन मतदाताओं में महिलाएं 56217, पुरुष 56581 और एक अन्य मतदाता है। यहां 35 संवदेनशील केंद्र हैं।
यह भी पढ़ें
6610700cookie-checkबड़वानी व पाटी के 394 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू, अफसरों ने सजवानी पंचायत का लिया जायजा
Comments are closed.