PM Kisan Samman Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana 11th Installment) के तहत किसानों के खाते में 31 मई को पैसे आने वाले हैं. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक कार्यक्रम के दौरान इसकी जानकारी दी. लेकिन कई बार आवेदन में हुई गलतियों की वजह से कुछ किसानों की किस्त अटक जाती है.
क्यों अटक जाते हैं पैसे?
दरअसल, पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana Benefits) के तहत केंद्र सरकार के पास करोड़ों आवेदन आते हैं लेकिन, इनमें से कई आवेदन पेंडिंग रह जाते हैं क्योंकि उनमें कई तरह की गलती भी होती है, और फिर इन किसानों की किस्त रुक जाती है. इसमें बैंक डिटेल से लेकर टायपिंग तक की गलतियां होती है. कई बार नाम गलत हो जाते हैं और कई बार डिटेल आधार कार्ड से मैच नहीं करता है.
हो सकती हैं गलतियां
– फॉर्म भरते समय अपना नाम अंग्रेजी में लिखे.– जिनका नाम आवेदन में हिंदी में है, वे उसे अंग्रेजी में कर लें.– अगर आवेदन में नाम और बैंक खाते में आवेदक का नाम अलग-अलग है तो आपका पैसा अटक सकता है.– अगर बैंक का IFSC कोड, बैंक अकाउंट नंबर और गांव का नाम लिखने में गलती हुई तो भी आपकी किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.– हाल ही में, बैंकों के विलय के कारण IFSC कोड बदल गए हैं. इसलिए आवेदक को अपना नया IFSC कोड अपडेट करना होगा.
ऐसे सुधारें गलतियां
1. इसके लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.2. अब ‘किसान कॉर्नर’ के विकल्प को चुनें. 3. यहां आपको ‘आधार एडिट’ का विकल्प दिखाई देगा, यहां आप अपने आधार नंबर में सुधार कर सकते हैं.5. अगर आपने अपना बैंक एकाउंट नंबर में गलती की है तो आपको इसे सुधारने के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या लेखपाल से संपर्क करना होगा.
Comments are closed.