बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, भाभी को भी ऊपरी मंजिल से नीचे फेंका…बाथरूम को लेकर हुआ था विवाद
इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार रिश्तों को तार तार करती घटना सामने आई है जिसमें एक बड़े भाई ने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया और उनकी पत्नी को ऊपरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस ने आरोपी की पत्नी को हिरासत में लिया है।
घटना इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के जूना रिसाला गली नंबर एक की है। जहां बड़े भाई मज्जू ने छोटे भाई अब्दुल हमीद को पहले मौत के घाट उतारा और बीच बचाव करने आई मृतक की पत्नी को ऊपरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। बताया जा रहा है कि मृतक पेंटर का काम करता था और बाथरूम का उपयोग करने को लेकर बड़े भाई से विवाद हुआ तो बड़े भाई ने अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मिलकर हमला कर छोटे भाई अब्दुल हमीद को मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव करने आई मृतक की पत्नी को भी ऊपरी मंजिल से नीचे फेंक दिया जिसमें उसके हाथ पैर टूट गए उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
Comments are closed.