भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत के चेहरे पर सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में अज्ञात व्यक्ति ने स्याही फेंक दी, जिससे उनके समर्थकों एवं विरोधियों के बीच हाथापाई हो गई और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गयी।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जहां किसान नेता राकेश टिकैत अन्य किसान नेताओं के साथ मंच पर बैठे हुए थे तभी दो अज्ञात व्यक्ति मंच की ओर दौड़े जिसमें से एक ने अपना आईडी टैक दिखाते हुए टिकैत को दो थप्पड जड़ दिए और दूसरे व्यक्ति ने किसान नेता पर काली स्याही फेंक दी।
बीकेयू नेता ने एक स्टिंग ऑपरेशन को उजागर करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे जिसमें किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर कथित तौर पर धन की मांगते करते हुए दिखाई दे रहे थे।
Comments are closed.