बहादुरगढ़: घर में बिखरा पड़ा सामान।हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में कोर्ट कर्मचारी के घर में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए के आभूषण और कैश चोरी कर लिया। परिवार भाई के निधन पर गुरुग्राम गया हुआ था। पीछे से चोरों ने लोहे के जाल को उखाड़कर चोरी की। सिटी पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ शहर के नेहरू पार्क स्थित गली नंबर-4 में रहने वाले राजेश नाहल ने बताया कि वह झज्जर कोर्ट में कार्यरत है। 26 मई को उनके बड़े भाई का गुरुग्राम में कैंसर की बीमारी से निधन हो गया था तो वह परिवार सहित गुरुग्राम चले गए थे। घर के बाहर ताला लगा हुआ था।इस बीच चोर लकड़ी की सीढ़ी लगाकर उनके घर में घुसे और ऊपर लोहे का जाल उखाड़ दिया। इसके बाद एक कमरे में रखी अलमारी और बेड का पूरा सामान चैक किया। बुधवार को जब वह घर पहुंचे तो लोहे का जाल टूटा हुआ मिला और घर का पूरा सामान बिखरा मिला। सामान चैक करने पर चोरी का पता चला।चोर अलमारी में रखे 22 हजार रुपए कैश, 2 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, सोने का पेडल, 4 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी सोने की कानों की बाली, 2 जोड़ी सोने के टॉपस, 4 जोड़ी सोने की छोटी बाली, सोना का ही एक लॉकेट और एक ओम के अलावा उनकी बेटी के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। राजेश के अनुसार, चोर घर से उनके नए कोट पैंट के अलावा काफी सारे कपड़े भी चोरी करके ले गए। घर की छत पर एक लकड़ी की सीढ़ी भी पड़ी मिली है, जिससे साफ है कि चोर इसी सीढ़ी के सहारे घर में घुसे।
यह भी पढ़ें
5636900cookie-checkभाई के निधन पर गुरुग्राम गया था परिवार; 4 लाख के आभूषण और कैश चोरी
Comments are closed.