Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C
हेडलाइंस
Indore: ब्लड कैंसर से पीडि़त पिता ने बेटे को जहर देखकर खुद लगा ली फांसी, पत्नी की हो चुकी है मौत Maharashtra: एमबीबीएस छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार; आरोपियों में दो सहपाठी भी शामिल Supreme Court Grills Rajasthan Over Surge In Student Suicides Ask Why Are They Dying Only In Kota - Amar Ujala Hindi News Live काव्या मारन ने जिस पर लुटा दिया खजाना, उसी ने दिया मौके पर धोखा अमिताभ बच्चन की पत्नी बन हुई थीं मशहूर, आज इस हाल में है 'रामायण' की एक्ट्रेस, एक्टिंग छोड़ कर रही ये काम शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 645 और निफ्टी 204 अंकों के नुकसान के साथ बंद Sheohar News Upsc Student's Body Found Hanging From Tree Panic Due To Suspicion Of Murder Police Investigation - Amar Ujala Hindi News Live Hathras: पत्नी की गोदभराई के लिए आभूषण बनवाने जा रहा युवक, बदमाशों ने लूटे 1.96 लाख, सीमा विवाद में उलझा मामला Bangladeshis Caught From Dehradun Patel Nagar Area Will Be Deported Uttarakhand News - Amar Ujala Hindi News Live आपराधिक मानहानि मामला: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नोटिस जारी, सोमनाथ भारती की पत्नी ने दायर की थी याचिका

भाई ने कहा- जबरन घर में घुसे और घसीटकर ले गए, परिजनों ने शव देने से किया इंकार

कायमगंज (फर्रुखाबाद): मृतक गौतम की फाइल फोटो।फर्रुखाबाद जनपद की मेरापुर थाना पुलिस पर एक युवक को पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस घर में घुसी और युवक को अपने साथ ले गई। अंधेरे में युवक को खूब पीटा, जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो पुलिसकर्मी भाग निकले।मामला थाना मेरापुर के ग्राम ब्रम्हपुरी का है। महावीर का बेटा गौतम उर्फ सोना (35) खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। गौतम के दो बेटे व एक बेटी है। गौतम के पिता महावीर ने बताया कि देर रात सब लोग खाना खाकर सो रहे थे। गौतम अपने भाई के बॉबी के साथ बरामदे में सो रहा था।युवक को घसीटते ले गए थे पुलिसकर्मीतभी कुछ पुलिसकर्मियों ने घर के सामने गाड़ी रोकी और घर के अंदर घुस गए। भाई बॉबी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी ने गौतम का कॉलर पकड़ा और घसीटने लगे। इतने में जब उसने इस बात का विरोध किया तो पुलिस ने कहा कि तुम्हें भी झूठे मुकदमे में जेल के अंदर डाल देंगे। इसके बाद पुलिस गौतम को घसीटते हुए दूर तक ले गए।घटना के बाद गांव में पुलिस बल मौके पर मौजूद है।घर से कुछ दूरी पर की मारपीटपुलिस गौतम को घर से 100 मीटर दूर खेतों की तरफ ले गए, जहां घना अंधेरा था। वहां पर गौतम के साथ पुलिसवालों ने मारपीट की। उसे लात-घूसों से मार मारकर अधमरा कर दिया। बॉबी ने बताया कि वह भी पुलिस के पीछे-पीछे गया था, लेकिन कुछ सिपाहियों ने उसे भाई तक नहीं जाने दिया। वह गिड़गिड़ाता रहा और उसके सामने भाई को पीटते रहे। कुछ देर बाद गौतम ने दम तोड़ दिया।रात में पुलिस ने घरों में किया था तोड़फोड़ग्रामीणों की मानें तो पुलिस ने शुक्रवार रात कई घरों में तोड़फोड़ की थी। ग्रामीण विकास ने बताया कि देर रात पुलिस उनके घर में घुसी और तोड़फोड़ करने लगी। मना करने पर गाली गलौज भी किया। ग्रामीण सत्यवीर, संतोष, राजू, सर्वेश ने भी पुलिस पर यही आरोप लगाया है। बताया कि इसी दौरान चीख पुकार सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो खेतों की तरफ अंधेरे में पुलिस युवक के साथ मारपीट कर रही थी। कई ग्रामीण एक साथ पहुंचे तो पुलिसकर्मी वहां से भाग निकले।बेटे की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।पुलिस करती है ग्रामीणों का उत्पीड़नग्रामीणों ने बताया कि मेरापुर पुलिस आए दिन ग्रामीणों का उत्पीड़न करती है। कुछ लोगों को रात में पकड़कर ले जाती है। पैसे की वसूली करती है। पैसा न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है। जिससे पूरा गांव पुलिस से खौफ खाए रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि कम से कम महीने में चार बार पुलिस बेवजह गांव में आती है और ग्रामीणों को परेशान करती है। पुलिस पर लोगों को पकड़कर ले जाने और मोटी रकम वसूलने का आरोप है।इसके बाद परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। बेटे को मृत अवस्था में देखा तो मां लौंगश्री की चीख पुकार निकल गई। परिजनों ने पुलिस वालों पर बेटे की पीट पीटकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी कायमगंज भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।परिजनों ने शव को घर में रखा है। वे उच्चाधिकारियों के आने की मांग कर रहे हैं।परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मना किया है। उन्होंने डीएम और एसपी से मिलने की मांग की है। कहा कि जब तक डीएम और एसपी न्याय नहीं दिलाएंगे, वे शव को पीएम के लिए नहीं देंगे। अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। अभी इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं मिल पाया है।वहीं पुलिसकर्मियों ने घटना के संबंध में कुछ भी नहीं कहा है।पुलिस से प्रताड़ित होकर कई लोग कर चुके हैं पलायनग्रामीणों ने बताया कि मेरापुर थाना पुलिस की प्रताड़ना से कई लोग तंग आ चुके हैं। गांव के कई लोग पलायन कर दूसरी जगह बस गए हैं। गांव के राजेश राजवीर पुत्रगण, किशन लाल और मलखान, सोवरन आदि लोग लगभग 5 वर्ष पहले गांव से पलायन कर चुके हैं।मृतक पर दर्ज थे चार मुकदमेजानकारी के अनुसार, गौतम पर मारपीट सहित चार मुकदमे दर्ज थे। हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान इस पर नहीं मिल पाया है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

619410cookie-checkभाई ने कहा- जबरन घर में घुसे और घसीटकर ले गए, परिजनों ने शव देने से किया इंकार
Artical

Comments are closed.

Indore: ब्लड कैंसर से पीडि़त पिता ने बेटे को जहर देखकर खुद लगा ली फांसी, पत्नी की हो चुकी है मौत     |     Maharashtra: एमबीबीएस छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार; आरोपियों में दो सहपाठी भी शामिल     |     Supreme Court Grills Rajasthan Over Surge In Student Suicides Ask Why Are They Dying Only In Kota – Amar Ujala Hindi News Live     |     काव्या मारन ने जिस पर लुटा दिया खजाना, उसी ने दिया मौके पर धोखा     |     अमिताभ बच्चन की पत्नी बन हुई थीं मशहूर, आज इस हाल में है ‘रामायण’ की एक्ट्रेस, एक्टिंग छोड़ कर रही ये काम     |     शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 645 और निफ्टी 204 अंकों के नुकसान के साथ बंद     |     Sheohar News Upsc Student’s Body Found Hanging From Tree Panic Due To Suspicion Of Murder Police Investigation – Amar Ujala Hindi News Live     |     Hathras: पत्नी की गोदभराई के लिए आभूषण बनवाने जा रहा युवक, बदमाशों ने लूटे 1.96 लाख, सीमा विवाद में उलझा मामला     |     Bangladeshis Caught From Dehradun Patel Nagar Area Will Be Deported Uttarakhand News – Amar Ujala Hindi News Live     |     आपराधिक मानहानि मामला: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को नोटिस जारी, सोमनाथ भारती की पत्नी ने दायर की थी याचिका     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088